राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गहलोत सरकार बच्चों की मौत के आंकड़े छुपा रही है: ओम सारस्वत

कोटा, जोधपुर और बीकानेर सहित प्रदेश के कई जिलों के अस्पतालों में बच्चों की मौत को लेकर हर दिन आंकड़ों में इजाफा हो रहा है. इसको लेकर प्रदेश में सियासी बवाल भी मचा हुआ है. अशोक गहलोत सरकार पर ना केवल भाजपा बल्कि राज्य के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी सवाल खड़े कर चुके हैं.

चूरू न्यूज, churu latest news, Om Saraswat targeted CM,  गहलोत सरकार छुपा रही आंकड़े, Gehlot government is hiding data,
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने सीएम पर साधा निशाना

By

Published : Jan 6, 2020, 8:09 AM IST

चूरू. प्रदेश के कई जिलों में हो रही नवजात बच्चों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. इस मामले को लेकर राजनीति भी गरमा रही है. इस बीच भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और बीजेपी के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य ओम सारस्वत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है.

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने सीएम पर साधा निशाना

सारस्वत ने कहा है, कि गहलोत सरकार प्रदेश में बच्चों की मौतों के आंकड़े छुपा रही है. राजस्थान के अस्पतालों में बच्चों की मौत के बाद प्रदेश के मुखिया का हर बयान गैर जिम्मेदार और दुर्भाग्यपूर्ण रहा है. लगता है गहलोत को दोबारा सरकार में आना नहीं है. पांच साल का राज भोगना ही इनका लक्ष्य रह गया है. उन्होंने कहा, कि अशोक गहलोत को अस्पतालों की व्यवस्थाओं में सुधार करना चाहिए.

सरकार छुपा रही है मौत के आंकड़े

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ओम सारस्वत ने कहा, कि प्रदेश की सरकार अस्पतालों में मर रहे बच्चों की मौत के आंकड़े छुपा रही है. बीकानेर का उदाहरण देते हुए सारस्वत ने कहा, कि बीकानेर में दिसंबर महीने में ही 162 बच्चों की मौत हो गई थी. इसकी पूरी जानकारी राज्य सरकार के पास थी, लेकिन उसके बाद भी सरकार आंकड़े दबाए बैठी रही. जबकि अस्पताल प्रशासन ने बच्चों की मौत की जानकारी पहले ही सरकार को दे दी थी.

यह भी पढ़ें : मै बार-बार कहूंगा...बच्चों की मौत पर राजनीति ना करे विपक्ष : सीएम गहलोत

सारस्वत ने कहा, कि उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी कह चुके हैं, कि बच्चों की मौत के लिए किसी ना किसी को तो जिम्मेदारी लेनी होगी. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है, कि गहलोत फिर भी गैर जिम्मेदार बयान दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details