सादुलपुर (चुरू). पंचायत समिति चुनाव में भाजपा ने प्रधान बनाने के लिए कवायद शुरू कर दी है. प्रधान की दौड़ में सबसे पहला नाम भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया की भाभी ओमपति का चल रहा है. हालांकि फाइनल नामों की चर्चा के लिए बुधवार रात्रि को भाजपा की बैठक होनी है. भाजपा के सभी निर्वाचित प्रत्याशी सालासर में इकट्ठे हैं तथा प्रधान बनाने के लिए एक सदस्य का समर्थन जरूरी है. भाजपा को 33 वार्डों में से 16 वार्डों में जीत मिली है. ऐसी स्थिति में एक सदस्य का बहुमत भाजपा को जरूरी है.
कयास ये भी है कि बसपा का भाजपा को समर्थन मिल सकता है या फिर निर्वाचित पांच निर्दलीय प्रत्याशियों में से भाजपा को समर्थन की आशा बताई जा रही है, लेकिन प्रधान की दौड़ में ओमपति का नाम जोरों पर है. वहीं चुनाव में साांसद राहुल कस्वा के प्रयास रंग लाए हैं, जिनकी मेहनत से भाजपा ने 16 सीट चुनाव जीतकर प्रधान बनाने की जोड़-तोड़ शुरू कर दी है. सांसद ने बताया कि कांग्रेस के कुशासन के खिलाफ जनता ने भाजपा को जनमत दिया है.