राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा का एक परिंडा एक अभिभावक अभियान, लगाए जाएंगे 501 परिंडे - churu news

चूरू में कोरोना की बढ़ती दहशत और बढ़ते तापमान को देखते हुए जिला भाजपा ने एक परिंडा एक अभिभावक अभियान की शुरुआत की गई है. उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने परिंडा लगा अभियान की शुरुआत की.

चूरू न्यूज, churu news
एक परिंडा एक अभिभावक अभियान

By

Published : Apr 19, 2020, 6:34 PM IST

चूरू.कोरोना वैश्विक महामारी और बढ़ते तापमान को देखते हुए जिला रविवार को जिला भाजपा ने एक परिंडा एक अभिभावक अभियान की शुरुआत की है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने परिंडा लगा अभियान का आगाज किया है.

अभियान के तहत शुरुआती चरण में 101 परिंडे लगाए जाएंगे. राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि बढ़ते तापमान में भारतीय जनता पार्टी ने एक अभियान प्रारंभ किया है. एक परिंडा एक अभिभावक इस अभियान के तहत 501 परिंडे लगाए जाएंगे.

एक परिंडा एक अभिभावक अभियान

भाजपा जिला अध्यक्ष ने सभी मंडल अध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वह अपने अपने क्षेत्र में कम से कम 51 परिंडे लगाएं और उनकी जिम्मेदारी ले. राठौड़ ने कहा कि बढ़ते तापमान में पानी और अनाज से पक्षी महरूम नहीं रहे, इसलिए पार्कों और बस्तियों में और जहां-जहां बड़े पेड़ होंगे वहां यह परिंडे लगाए जाएंगे.

पढ़ें-REALITY CHECK: सरकारी मदद को तरस रहे प्रवासी श्रमिक, प्रशासन के सभी दावे अलवर में निकले झूठे

वहीं अभियान के तहत हर एक परिंडे की जिम्मेदारी एक कार्यकर्ताओं को उसके अभिभावक के रूप में दी जाएगी. उसका काम परिंडे में दाना और पानी डालना रहेगा. भाजपा द्वारा लगाए जा रहे इन परिंडों में पानी और अनाज के लिए दो चैम्बर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details