सुजानगढ़ (चूरू). राज्य सरकार की ओर से बढ़ाई गई बिजली की दरों के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. साथ ही राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें बताया है कि 95 पैसे प्रति युनिट बढ़ाने के साथ ही 115 रुपये स्थाई शुल्क बढ़ाकर आम उपभोक्ता की जेब पर 18 सौ करोड़ रुपये का डाका डाला गया है.
ज्ञापन में बताया गया है कि बिजली की दरें बढ़ा कर कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया है. ज्ञापन में बताया गया कि विद्युत नियामक आयोग की बिना अनुमति के फ्यूल चार्ज और एडीशनल सिक्योरिटी के नाम पर एक हजार दो सौ करोड़ रुपए का बोझ उपभोक्ताओं पर डाला है.