राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बढ़ी बिजली दरें वापस लेने की मांग को लेकर भाजपा ने किया प्रदर्शन - चूरू खबर

चूरू के सुजानगढ़ में बढ़ी हुई बिजली की दरों के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और साथ ही राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें कहा गया है कि बढ़ी हुई बिजली दरों के जरिए आम उपभोक्ता की जेब पर 18 सौ करोड़ रुपये का डाका डाला गया है.

भाजपा ने किया प्रदर्शन, BJP protests
भाजपा ने किया प्रदर्शन

By

Published : Feb 13, 2020, 2:01 PM IST

सुजानगढ़ (चूरू). राज्य सरकार की ओर से बढ़ाई गई बिजली की दरों के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. साथ ही राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें बताया है कि 95 पैसे प्रति युनिट बढ़ाने के साथ ही 115 रुपये स्थाई शुल्क बढ़ाकर आम उपभोक्ता की जेब पर 18 सौ करोड़ रुपये का डाका डाला गया है.

बढ़ाई गई बिजली की दरों के खिलाफ भाजपा ने किया प्रदर्शन

ज्ञापन में बताया गया है कि बिजली की दरें बढ़ा कर कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया है. ज्ञापन में बताया गया कि विद्युत नियामक आयोग की बिना अनुमति के फ्यूल चार्ज और एडीशनल सिक्योरिटी के नाम पर एक हजार दो सौ करोड़ रुपए का बोझ उपभोक्ताओं पर डाला है.

पढ़ें:पाली में मिला कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज, 17 दिन पहले चीन से लौटा था युवक

जिसके तहत 42 लाख 25 हजार उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए जा चुके हैं. ज्ञापन में बढ़ी हुई बिजली की दरें वापस लेने की मांग की गई है. साथ ही मांग पूरी नहीं करने पर जन आंदोलन की चेतावनी भी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details