चूरू.गहलोत सरकार की ओर से हाल ही में प्रदेश में बढ़ाई गई बिजली दरों के विरोध में भाजपा की ओर से मंगलवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी कर राज्य में बढ़ी हुई बिजली दरों को वापस लेने की मांग की है. वहीं मांग पूरी ना होने पर प्रदेश स्तर पर आंदोलन करने की बात कही है.
वहीं प्रदर्शन के साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ओम सारस्वत के नेतृत्व में जिला कलेक्टर संदेश नायक को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा. भाजपा पदाधिकारियों ने कहा है कि राज्य सरकार की ओर से हाल ही में बढ़ाई गई बिजली की दरों का आम आदमी के जनजीवन पर असर पड़ेगा.