राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: बढ़ी बिजली दरों को लेकर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन, प्रदेश स्तर पर आंदोलन की दी चेतावनी - increased electricity rates

राजस्थान में गहलोत सरकार की ओर से हाल ही में बढ़ाई गई बिजली की दरों के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चूरू में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. साथ ही विरोध प्रदर्शन भी किया. वहीं मांग पूरी ना होने पर प्रदेश स्तर पर आंदोलन करने की मांग की है.

भाजपा ने किया विरोध प्रदर्शन, BJP protests
भाजपा ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Feb 12, 2020, 3:24 PM IST

चूरू.गहलोत सरकार की ओर से हाल ही में प्रदेश में बढ़ाई गई बिजली दरों के विरोध में भाजपा की ओर से मंगलवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी कर राज्य में बढ़ी हुई बिजली दरों को वापस लेने की मांग की है. वहीं मांग पूरी ना होने पर प्रदेश स्तर पर आंदोलन करने की बात कही है.

बढ़ी हुई बिजली दरों को लेकर भाजपा ने किया विरोध प्रदर्शन

वहीं प्रदर्शन के साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ओम सारस्वत के नेतृत्व में जिला कलेक्टर संदेश नायक को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा. भाजपा पदाधिकारियों ने कहा है कि राज्य सरकार की ओर से हाल ही में बढ़ाई गई बिजली की दरों का आम आदमी के जनजीवन पर असर पड़ेगा.

पढ़ें:गुजरात के मेहसाणा में भीषण सड़क हादसा, पांच की मौत, 12 घायल

बता दें कि चूरू में यह प्रदर्शन भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर किया गया था. पूरे प्रदेश में उपखंड स्तर पर भाजपा की ओर से बढ़ी हुई बिजली की दरों को वापस लेने को लेकर धरने, प्रदर्शन और ज्ञापन के देने के कार्यक्रम थे. उसी के तहत चूरू में भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details