रतनगढ़ (चूरू). क्षेत्र में बुधवार को हुई तेज बारिश के बाद रतनगढ़ कस्बे में पानी भर गया. जिसके बाद बाजार इलाके में बारिश का पानी दुकानों में भर गया. जिसके बाद भाजपा विधायक अभिनेश महर्षि बाजार में व्यापारियों से मिलने और हालात का जायजा लेने पहुंचे. विधायक महर्षि ने कहा कि जब उन्होंने ईओ से बात की तो उन्होंने कहा कि हमारी रतनगढ़ नगरपालिका में भी पानी भर गया है. जबकि प्रशासन को मानसून से पहले ही इस समस्या के बारे में अवगत कराया गया था.
जिसके बाद विधायक महर्षि रतनगढ़ नगरपालिका और प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठ गए. विधायक अभिनेश महर्षि ने बुधवार शाम को हुई बरसात से शहर में जगह-जगह एकत्रित हुए बरसाती पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं करने का आरोप पालिका प्रशासन पर लगाया. इसके बाद उन्होंने जिला कलेक्टर से बात करके पानी निकासी की समुचित व्यवस्था करवाने की बात कही. विधायक ने कहा कि बरसात के आने से पहले ही पालिका प्रशासन को अवगत कराया गया था लेकिन बावजूद इसके कोई समुचित इन्तजाम नहीं किए गए. विधायक ने दुकानदारों से बातचीत की और दुकानों में पानी भर जाने से हुए नुकसान के बारे में जाना.