चूरू. भाजपा के प्रदेश महामंत्री और रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर (Madan Dilawar) ने गुरुवार को कांग्रेस नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए. दिलावर ने कहा कि राजस्थान के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा (Raghu Sharma) के निकम्मेपन के कारण हजारों लोगों की मौत हुई. उन्होंने कहा कि हजारों लोग अपने परिजनों को बचाने के लिए अपनी मां, बहन और बेटी के जेवरात बेच दिए.
पढ़ें- राजस्थान बीजेपी से मिले नोटिस पर बोले रोहिताश्व शर्मा, कहा- भाजपा मेरी मां, किसी की क्षमता नहीं जो मुझे पार्टी से निकाल दे
सीएम गहलोत को भी माफी मांगनी चाहिए
बता दें, मदन दिलावर गुरुवार को चूरू दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस के सभी नेताओं को कल देश से माफी मांगनी चाहिए कि हमसे बड़ा दरिंदा और हत्यारा कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की माफी सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) को भी मांगनी चाहिए क्योंकि इस अत्याचार में वो भी शामिल थे.
राहुल गांधी सबसे बड़े हत्यारे...
दिलावर ने कहा कि आज सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कह रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोकतंत्र की हत्यारी है. लेकिन मैं समझता हूं कि सबसे बड़ा हत्यारा राहुल गांधी हैं. इस दौरान उन्होंने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा पर भी जमकर निशाना साधा.
पढ़ें- अरुण सिंह का ना कोई जनाधार, ना राजस्थान का ज्ञान...राजनाथ सिंह के रिश्तेदार, इसलिए मिला राजस्थान का प्रभारः बेनीवाल
रघु शर्मा के कारण हजारों लोग मर रहे हैं
भाजपा विधायक मदन दिलावर (Madan Dilawar) ने कहा कि चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के निकम्मेपन के कारण हजारों लोग बिना इलाज के मर रहे हैं और हजारों लोगों ने अपने परिजनों को बचाने के लिए अपनी बेटी, पत्नी और मां के जेवर बेच दिए.
दिलावर ने गहलोत सरकार से की मांग
दिलावर ने गहलोत सरकार से मांग करते हुए कहा कि निजी अस्पतालों में मरीजों के उपचार का पैसा सरकार को अपने खजाने से खर्च करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज धरातल पर चिरंजीवी योजना को लागू करने की जरूरत है.