चूरू. जिले में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, गुरुवार को इसकी बानगी जिले की सरदारशहर तहसील में देखने को मिली. दिनदहाड़े दो से तीन अज्ञात बदमाश बोलेरो गाड़ी में सवार होकर फिल्मी स्टाइल में आए और एक बीजेपी नेता पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे गोलियों से छलनी कर फरार हो गए. लहूलुहान अवस्था में बीजेपी नेता भीम सारण को सरदारशहर के सरकारी अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
बीजेपी नेता पर हुए दिनदहाड़े हमले के बाद कस्बे में दहशत का माहौल है. जानकारी अनुसार जिस वक्त भीम सारण पर हमला हुआ, वह अपनी स्कार्पियो गाड़ी में सवार होकर बुकलसर छोटा गांव आए हुए थे. भाजपा नेता पर हुए इस जानलेवा हमले में जिले के कई हिस्ट्रीशीटरों के नाम सामने आ रहे है. वहीं भाजपा नेता पर हमले की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है.