चूरू. राजस्थान विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पर तंज कसा है. राठौड़ ने अशोक गहलोत को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा पर कहा कि कांग्रेस के युवराज अभी कोप भवन में है. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत को राजस्थान की राजनीति से अलग करने के लिए एक प्रकार की कोशिश प्रारंभ हो चुकी है.
राठौड़ ने कांग्रेस पर सियासी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के युवराज अभी कोप भवन में है. हार का वज्र जो उनपे गिरा है, उससे अभी भी राहुल बाबा उबर नहीं पाए है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब राजा और राजकुमार कोप भवन में चले जाते हैं तो वजीरों के बारे में भी चर्चाएं निकलने लगती है.