राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

'गहलोत को राजस्थान की राजनीति से अलग करने कोशिश हो शुरू हो गई है' - उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़

राजस्थान विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत को लेकर तंज कसते एक बड़ा बयान दिया है. जिसमें उनका यहां तक कहना रहा कि आने वाले दिनों में कांग्रेस इतिहास के पन्नों में समा कर रह जाएगी.

उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़

By

Published : Jun 22, 2019, 10:06 PM IST

चूरू. राजस्थान विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पर तंज कसा है. राठौड़ ने अशोक गहलोत को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा पर कहा कि कांग्रेस के युवराज अभी कोप भवन में है. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत को राजस्थान की राजनीति से अलग करने के लिए एक प्रकार की कोशिश प्रारंभ हो चुकी है.

उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कांग्रेस अध्यक्ष और सीएम अशोक गहलोत को लेकर दिया बड़ा बयान

राठौड़ ने कांग्रेस पर सियासी हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के युवराज अभी कोप भवन में है. हार का वज्र जो उनपे गिरा है, उससे अभी भी राहुल बाबा उबर नहीं पाए है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब राजा और राजकुमार कोप भवन में चले जाते हैं तो वजीरों के बारे में भी चर्चाएं निकलने लगती है.

अब चर्चा चली है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की. ये एक तीर में कई निशाने अपने आप हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत राजस्थान में कांग्रेस के सर्वमान्य नेता हैं. उनको राजस्थान की राजनीति से अलग करने के लिए एक प्रकार की कोशिश प्रारम्भ हो चुकी है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस इतनी बिखर जाएगी कि आने वाले समय में कांग्रेस इतिहास के पन्नों में सिमट जाएगी. वहीं उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ का शनिवार को दिया गया यह बयान अब राजस्थान के कांग्रेस नेताओं में खलबली मचा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details