राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण की लड़ाई का प्रदेश सरकार कर रही कांग्रेसीकरण: उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़ - बीजेपी नेता का गहलोत सरकार पर हमला

प्रदेश में अब कोरोना पर भी राजनीति हावी हो गई है और राजनेता एक दूसरे पर शब्दबाण छोड़ने लगे हैं. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के 6 करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग के बयान पर विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सवाल खड़े करते हुए चिकित्सा मंत्री को बयान वीर कह दिया और कोरोना के विरुद्ध जारी लड़ाई के कांग्रेसी करण करने का आरोप लगाया.

churu news, bjp on Gehlot government, Rajendra Rathore
राजस्थान में कोरोना पर भी राजनीति हावी

By

Published : Apr 17, 2020, 3:31 PM IST

Updated : May 25, 2020, 5:39 PM IST

चूरू.प्रदेश में अब कोरोना पर भी राजनीति हावी हो गई है और राजनेता एक दूसरे पर शब्दबाण छोड़ने लगे हैं. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के 6 करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग के बयान के बाद विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सवाल खड़े करते हुए चिकित्सा मंत्री को बयान वीर कह दिया और कोरोना के विरुद्ध जारी लड़ाई के कांग्रेसी करण करने का आरोप लगाया है.

राठौड़ ने कहा है कि कोरोना के विरुद्ध लड़ाई किसी समाज कि नहीं है, बल्कि सब लोगों की है, लेकिन यह दुर्भाग्य है कि राजस्थान की सरकार इसका कांग्रेसी करण कर रही है. उन्होंने कहा कि जयपुर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या से कहा जा सकता है कि जयपुर कम्युनिटी स्प्रेड की तरफ बढ़ चुका है. इन सभी स्थितियों पर सरकार को अवगत कराना चाहिए, लेकिन हमारे चिकित्सा मंत्री बयान वीर बने हुए है और दावा कर रहे हैं कि राजस्थान के 7 करोड़ में से 6 करोड लोगों की स्क्रीनिंगकरवा दी गई है. साथ ही एक लाख बेड शैयाओं का इंतजाम कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें-मॉडिफाइड लॉकडाउन के लिए राजस्थान ने जारी की गाइडलाइन

राठौड़ ने कहा कि इसके बजाय उन्हें यह स्पष्ट करना चाहिए कि आज राजस्थान में कितने टेस्ट पेंडिंग SMS अस्पताल में चल रहे हैं और रामगंज में जो संक्रमण फैल रहा है. उसके फैलाव को रोकने के लिए क्या इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि चिकित्सा मंत्री ने दावा किया है कि अब तक ओपीडी में 40 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. एक्टिव सर्विलांस टीम के सदस्यों ने अब तक करोड़ों का सर्वे कर करीब छह करोड़ 10 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की है.

Last Updated : May 25, 2020, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details