चूरू.प्रदेश में अब कोरोना पर भी राजनीति हावी हो गई है और राजनेता एक दूसरे पर शब्दबाण छोड़ने लगे हैं. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के 6 करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग के बयान के बाद विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सवाल खड़े करते हुए चिकित्सा मंत्री को बयान वीर कह दिया और कोरोना के विरुद्ध जारी लड़ाई के कांग्रेसी करण करने का आरोप लगाया है.
राठौड़ ने कहा है कि कोरोना के विरुद्ध लड़ाई किसी समाज कि नहीं है, बल्कि सब लोगों की है, लेकिन यह दुर्भाग्य है कि राजस्थान की सरकार इसका कांग्रेसी करण कर रही है. उन्होंने कहा कि जयपुर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या से कहा जा सकता है कि जयपुर कम्युनिटी स्प्रेड की तरफ बढ़ चुका है. इन सभी स्थितियों पर सरकार को अवगत कराना चाहिए, लेकिन हमारे चिकित्सा मंत्री बयान वीर बने हुए है और दावा कर रहे हैं कि राजस्थान के 7 करोड़ में से 6 करोड लोगों की स्क्रीनिंगकरवा दी गई है. साथ ही एक लाख बेड शैयाओं का इंतजाम कर दिया गया है.