चूरू.जिले में मंगलवार को पंचायती राज चुनाव के आए नतीजों के बाद कहीं खुशी कहीं गम देखा गया, तो जिला कांग्रेस के खेमे में भी जिले की 7 पंचायत समितियों में से 4 पर कब्जा जमाने की खुशी शाम तक ही देखी गई. ढलती शाम के साथ ही कांग्रेस खेमे की खुशियां भी ढलती गई और देर शाम तक आए जिला परिषद सदस्यों के चुनाव परिणाम ने सब को चौंका दिया.
भाजपा ने 27 में से 20 जिला परिषद की सीटों पर जीत दर्ज कर फिर से चूरू में अपना जिला प्रमुख बनाने का रास्ता साफ कर दिया. तो पंचायत समिति के आए बेहतर परिणामों के बाद कांग्रेस भी आश्वस्त थी कि जिला परिषद के चुनाव परिणाम भी उसके पक्ष में आएंगे, लेकिन ऐसा हो ना सका. भाजपा ने यहां उम्मीद से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया, जिसके बाद से भाजपा नेता गदगद हैं और फिर से अपना जिला प्रमुख बनाने की तैयारी कर रहे हैं.