चूरू.जिले की सबसे छोटी नगर पालिका में कमल खिला है. 20 वार्डों वाली रतननगर नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर भाजपा के सत्यनारायण गुर्जर निर्वाचित हुए हैं. यहां भाजपा को दो निर्दलीय पार्षदो का भी समर्थन हासिल हुआ और भाजपा के सत्यनारायण गुर्जर को 13 मत मिले. जबकि कांग्रेस उम्मीदवार साबिर मोहम्मद को 7 मत प्राप्त हुए.
राजस्थान निकाय चुनाव 2021 रतननगर नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने रतननगर की मुख्य सड़क मार्ग पर आतिशबाजी कर इस जीत का जश्न मनाया और नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण गुर्जर का मुंह मीठा करवाया.
पढ़ें:किसान आंदोलन को लेकर कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का बड़ा बयान कहा- विपक्ष आग में घी डालने का काम कर रहा है
इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए रतननगर नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सत्यनारायण गुर्जर ने कांग्रेस के पिछले बोर्ड पर तंज कसते हुए कहा वो बोर्ड नहीं था एक प्राइवेट कंपनी थी. बोर्ड तो अब बना है. सत्यनारायण गुर्जर ने कहा रतननगर की जनता ने जो भाजपा पर विश्वास जताया है. उस पर हम खरा उतरेंगे. रतननगर का विकास हमारी प्राथमिकता रहेगी.
इस दौरान नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष को निर्वाचन अधिकारी अभिषेक खन्ना ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई और प्रमाण पत्र सौंपा. बता दें कि 20 वार्डों वाली रतननगर नगर पालिका के 11 वार्डों में भाजपा ने जीत दर्ज की थी और 6 वार्डों में कांग्रेस ने और तीन सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की थी. वहीं तारानगर पालिका पर कांग्रेस का बोर्ड़ बना है. कांग्रेस की प्रियंका बानो 23 मतों से विजयी रही है.