चूरू. लोकसभा सीट चूरू में बीजेपी के मौजूदा सांसद राहुल कस्वां ने 329456 लाख मतों से जीत दर्ज की है. यह चुरू की अब तक की सबसे बड़ी जीत है. राहुल कस्वा ने कांग्रेस के रफीक मंडेलिया को हराया. इस मौके पर कस्वां ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत की है.
चूरू लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी राहुल कस्वां ने 3 लाख से अधिक मतों से जीत दर्ज की बीजेपी के राहुल कस्वा को जहां 786573 वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस के रफीक मंडेलिया को 470117 मत प्राप्त हुए. राहुल कस्वा की यह जीत पिछली बार से भी बड़ी जीत है. इससे पहले लोकसभा चुनाव 2014 में राहुल ने बसपा के अभिनेश महर्षी को 294000 वोट से हराया था. अभिनेश महर्षी अभी रतनगढ़ से ही बीजेपी के विधायक हैं.
इस जीत के बाद प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने राहुल को दी बधाई दी है. कस्वां के जीत की घोषणा होने के बाद में चूरू विधायक एवं प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने मतगणना स्थल लोहिया कॉलेज पहुंचकर सांसद राहुल कस्वा को जीत की बधाई दी. इसके बाद राहुल कस्वा अपने पिता पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां एवं राजेंद्र राठौड़ के साथ हनुमानगढ़ी मंदिर में जीत के बाद दर्शन करने गए.
बता दें गुरुवार यानि आज सुबह राहुल कस्वां ने मतगणना स्थल पर मतदान प्रतिशत बढ़ने पर उन्हें जीत का आभास हो गया था. इस बार जीत पिछली बार की तुलना में अधिक मतों से होगी. राहुल कस्वां को सबसे बड़ी बढ़त भादरा से 69753 मतों के साथ मिली. जबकि सबसे कम बढ़त चूरू विधानसभा क्षेत्र से 20529 वोट की रही. राहुल कस्वा को सुजानगढ़ से 42777, सरदारशहर से 48092, रतनगढ़ से 46973, तारानगर से 25985, सादुलपुर से 29522 और नोहर से 45825 मत मिले.
चूरू लोकसभा सीट पर यह बीजेपी की लगातार दूसरी जीत है. इस मौके पर ईटीवी भारत के साथ बातचीत में राहुल कस्वा ने कहा कि विकास के काम जहां पर हमने छोड़ा था वहीं से शुरुआत करेंगे. रेलवे सहित कई क्षेत्रों में चूरू का विकास करेंगे. चूरु राजस्थान में विकास के दृष्टि से सबसे आगे लाने में हरसंभव प्रयास करूंगा.