चूरू. राजस्थान में सत्ता के लिए उठा पटक लगातार जारी है. कांग्रेस में गहलोत और पायलट खेमें एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. वहीं भाजपा ने इसको कांग्रेस की अंदरूनी कलह करार दिया है. ईटीवी भारत ने राजस्थान में चल रहे सियासी संग्राम को लेकर कांग्रेस और भाजपा के नेताओं से बात की. जहां दोनों ही एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते नजर आए.
भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ. पंकज गुप्ता ने कहा कि राजस्थान में जो सियासी हालात हो रहे हैं इसमें भाजपा का कोई हाथ नहीं है. यह कांग्रेस की अपनी कलह है जो जनता के सामने आ रही है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस की आंतरिक कलह के चलते ही पार्टी टूटी थी और जो कुछ भी अभी राजस्थान में चल रहा है यह कांग्रेस का अपना मामला है. भाजपा सशक्त विपक्ष की भूमिका निभा रही है.
पढ़ें:राजस्थान की सियासी घटनाक्रम को हाईकोर्ट तक लेकर पहुंचे पायलट, जानिए ताजा राजनीतिक घटनाक्रम का पूरा हाल..
वहीं चूरू कांग्रेस के उपाध्यक्ष डॉ. प्यारेलाल ने कहा कि कांग्रेस ने भाजपा पर जो भी आरोप लगाए हैं वो तथ्यों के आधार पर लगाए हैं. आज प्रदेश में जो कुछ भी हो रहा है वो भाजपा की गंदी राजनीति और गंदी सोच का नतीजा है. जहां एक तरफ पूरा देश कोरोना वायरस से लड़ रहा है, वहीं भाजपा विधायकों की खरीद फरोख्त में लगी हुई है. डॉ. प्यारेलाल ने कहा कि भाजपा किसी तरफ फिर से सत्ता में आना चाहती है लेकिन ये मुमकिन नहीं होने दिया जाएगा. भाजपा को लोकतंत्र की हत्या नहीं करने दी जाएगी.
पायलट की याचिका पर शुक्रवार को होगी सुनवाई
सचिन पायलट कैंप के विधायक गुरुवार को राजस्थान हाईकोर्ट पहुंचे. कोर्ट में स्पीकर के नोटिस के खिलाफ ऑनलाइन माध्यम से याचिका पेश की गई. जिसके बाद सामने आया कि सचिन पायलट मामले में राजस्थान हाईकोर्ट की नई बेंच सुनवाई करेगी. विधायक अयोग्यता मामले में गुरुवार को सुनवाई नहीं हुई, इसके लिए शुक्रवार 1 बजे का समय तय किया गया है.