राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में सादगी और सामाजिक सरोकार के साथ मनाया प्रदेश के मुखिया का जन्म दिवस - चूरू में अशोक गहलोत का जन्मदिन सेलिब्रेशन

प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत का 70वां जन्मदिन चूरू में सादगी और सामाजिक सरोकार के साथ मनाया गया. सीएम गहलोत के समर्थकों ने कहीं पर जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया तो कहीं पर लगाए गए बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाए.

ration distribution in Churu, Ashok Gehlot birthday celebrations in Churu
सादगी और सामाजिक सरोकार के साथ मनाया गया प्रदेश के मुखिया का जन्म दिवस

By

Published : May 4, 2021, 9:54 AM IST

चूरू. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 70वें जन्म दिवस को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सादगी पूर्ण और सामाजिक सरोकार के साथ मनाया. कोरोना काल को देखते हुए सीएम गहलोत के जन्मदिवस पर एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश सचिव कैलाश सैनी ने करीब 250 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण किया.

सादगी और सामाजिक सरोकार के साथ मनाया गया प्रदेश के मुखिया का जन्म दिवस

नगर परिषद सभापति पायल सैनी ने बेजुबानों के लिए परिंडे लगाए और गौशाला में गायों को गुड़ खिलाया. यहीं नहीं नगर परिषद की ओर से जिला मुख्यालय पर संचालित हो रही तीनों इंदिरा रसोई में लाभार्थियों को निर्धारित मेन्यू के अलावा मिठाई परोसी गयी. लोकसभा और विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे रफीक मंडेलिया ने मंडेलिया फाउंडेशन की ओर से सीएम गहलोत के 70 वें जन्म दिवस पर अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए सुबह शाम अल्पाहार की व्यवस्था की है.

पढ़ें-अधेड़ बुजुर्ग ने किया 2 मासूमों के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

नगर परिषद सभापति पायल सैनी ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती कोविड मरीजों को सुबह शाम एक पानी की बोतल, बिस्किट और फल जब तक कोरोना काल चलेगा, तब तक मंडेलिया फाउंडेशन की ओर से उपलब्ध करवाए जाएंगे. इसके लिए फाउंडेशन की ओर से एक टीम का भी गठन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details