राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू : फाग उत्सव के तहत अनोखी बिंदोरी का हुआ आयोजन - rajasthan news

चूरू के रतनगढ़ में शिवाजी सेवा संस्थान की ओर से फाग उत्सव 2020 के तहत अनोखी बिंदोरी निकाली गई. बिंदोरी का शुभारंभ पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां और पालिकाध्यक्ष इंद्रकुमार ने झंडी दिखाकर किया. वहीं स्वच्छता और पर्यावरण का संदेश देती झांकियां, सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जुड़ी जीवंत झांकियां अपनी ओर आकर्षित कर रही है.

Churu news, rajasthan news, बिंदोरी का हुआ आयोजन, पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां, चूरू में फाग उत्सव, शिवाजी सेवा संस्थान
बिंदोरी का आयोजन

By

Published : Mar 8, 2020, 9:32 PM IST

चूरू (रतनगढ़).होली पर्व पर रंगीलों फाग में उस वक्त मदमस्त हो गया जब स्थानीय शिवाजी सेवा संस्थान के तत्वावधान में फाग उत्सव 2020 के तहत अनोखी बिंदोरी निकाली गई. बिंदोरी में चंगों की थाप पर थिरकते हुए फाल्गुनी मस्तानों की टोलियां, डीजे और ढोल ताशों पर नाचते युवाओं की टोलियों ने जगह-जगह खड़े दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया.

बिंदोरी का आयोजन

बिंदोरी का शुभारंभ पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां और पालिकाध्यक्ष इंद्रकुमार ने झंडी दिखाकर किया. स्वच्छता और पर्यावरण का संदेश देती झांकियां, सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जुड़ी जीवंत झांकियां अपनी ओर आकर्षित कर रही है. उंटों पर राजस्थानी परिधानों में बैठे बींद-बिंदणी की झांकियां लोगों की जुबान पर चर्चा का विषय बनीं.

पढ़ेंः6 फुट 2 इंच की मालती चौहान ने महिलाओं के लिए रखी खेल की नींव

बच्चों को आकर्षित करते जोकर, खेती कार्य करते किसान, झांकियों में गणेश, शिव-पार्वती, राधा-कृष्ण, राम-लक्ष्मण-जानकी सहित कई झांकियां बिंदोरी की शोभा बढ़ा रहीं थीं. बिंदोरी को देखने के लिए छतों और सड़क के किनारे खड़े स्त्री, पुरूष और बच्चे कोतूहल के साथ देख रहे थे. बिंदोरी में शामिल बारातियों का जगह-जगह व्यापारियों और गणमान्य लोगों ने पुष्प वर्षा और शीतल पेय पिलाकर स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details