राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू : आग के गोले में तब्दील हो गई चलती हुई बाइक, CCTV में कैद हुई घटना - Rajasthan News

चूरू में शुक्रवार को एक चलती हुई बाइक आग के गोले में तब्दील हो गई. बाइक सवार ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई. ये पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है.

बाइक में अचानक लगी आग, A sudden fire in the bike
बाइक में अचानक लगी आग

By

Published : Feb 8, 2020, 4:27 AM IST

Updated : Feb 8, 2020, 7:16 AM IST

चूरू. जिले में शुक्रवार को एक बाइक रोड पर आग का गोला बन गई. वाहन चालक ने बाइक को खड़ा कर भाग कर अपनी जान बचाई. ये पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसमें बाइक जलती हुई साफ नजर आ रही है.

चलती हुई बाइक में लगी आग

दरअसल, यह पूरा मामला जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 46 के डाबला रोड का है. जहां शुक्रवार को सड़क पर चलते राहगीर उस वक्त हक्के-बक्के रह गए जब एक चलती बाइक देखते ही देखते आग का गोला बन गई.

पढ़ें- जोधपुर स्पेशल टीम की बड़ी कार्रवाई, गुजरात से चोरी 33 टन कॉपर के साथ 9 युवक गिरफ्तार

मोहल्ले वासियों ने बताया कि यह हादसा उस वक्त हुआ, जब गांव डाबला का पूनमचंद अपनी बाइक से चूरू की ओर आ रहा था. तभी अचानक उसकी बाइक में आग लग गई. ये पूरी घटना पास में ही एक मकान के आगे लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

वहीं, आसपास के लोगों को जबतक कुछ समझ आता और वो आग बुझाते तबतक बाइक जल कर राख हो चुकी थी. गनीमत रही, कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. फिलहाल बाइक में आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है.

Last Updated : Feb 8, 2020, 7:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details