राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पहली बार सादुलपुर पहुंची बीकानेर-सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस, ट्रेन से आए सांसद राहुल कस्वां का हुआ स्वागत - Churu News

बीकानेर-सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस सोमवार को सादुलपुर पहुंची. ट्रेन से सादुलपुर पहुंचे सांसद राहुल कस्वां का विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने स्वागत किया. इस दौरान सांसद कस्वां ने कहा, कि जल्द ही जोधपुर-हरिद्वार के बीच ट्रेन शुरू करवाने का प्रयास करेंगे.

सांसद राहुल कस्वां का स्वागत, Sadulpur News
सांसद राहुल कस्वां का स्वागत

By

Published : Feb 24, 2020, 7:36 PM IST

सादुलपुर (चूरू).बीकानेर ये यात्री अब 24 घंटे में कोलकाता पहुंच सकेंगे. उन्हें बीच रास्ते में कहीं भी ट्रेन नहीं बदलनी होगी. यात्रियों को बीकानेर से ही सियालदह के लिए सीधी दुरंतो एक्सप्रेस मिलेगी. इस दुरंतो एक्सप्रेस का संचालन सोमवार से शुरू हो गया है. ट्रेन से सादुलपुर पहुंचने पर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने सासंद राहुल कस्वां का स्वागत किया.

सांसद राहुल कस्वां का स्वागत

इस दौरान सांसद राहुल कस्वां ने बताया, कि गत 5 वर्षों में बहुत से नई ट्रेनों को चलाने का काम किया है. उन्होंने बताया, कि यह ट्रेन उनकी नजर में साल 2018 में आ गई थी और क्षेत्र के लोगों को लाभांवित करने के लिए 2 वर्षों तक लगातार ट्रेन के विस्तार के लिए संघर्ष किया है. कस्वां ने बताया, कि सादुलपुर में ठहराव के लिए भी रेल प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की थी.

पढ़ें-पहली बार रतनगढ़ पहुंची बीकानेर सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस, साथ आए सांसद राहुल कस्वां का हुआ स्वागत

कस्वां ने बताया, कि लगातार प्रयास कर चूरू के सादुलपुर और रतनगढ़ में ठहराव करवाया गया है. रेल प्रशासन ने दोबारा नोटिफिकेशन निकालकर सादुलपुर में ट्रेन ठहराव की घोषणा की थी. उन्होंने कहा, कि दुरंतो एक्सप्रेस से 24 घंटे में कोलकाता तक का सफर तय होगा और आमजन को लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया, कि आने वाले समय में जोधपुर-हरिद्वार के बीच ट्रेन शुरू करवाने का प्रयास करेंगे.

सांसद ने कहा, कि 728 करोड़ की लागत से विद्युतीकरण का कार्य प्रगति पर है. रेवाड़ी से सादुलपुर और हिसार तक का कार्य अंतिम चरण में है. इसके अलावा जयपुर के लिए दिन में एक इंटरसिटी ट्रेन क्षेत्र की जनता को मिलने वाली है.

रेलवे ऑवरब्रिज का निर्माण होगा शुरू

सांसद राहुल कस्वां ने बताया, कि पिलानी रोड स्थित रेलवे ओवरब्रिज का काम दो-तीन महीने में शुरू हो जाएगा. उन्होंने बताया, कि इसके लिए टेंडर और टेक्निकल की कार्रवाई पूरी हो चुकी है. इस दौरान सांसद राहुल कस्वां ने रेलवे स्टेशन अधीक्षक ओमप्रकाश चोहला का भी सम्मान किया. चोहला अगले 2 दिन में सेवानिवृत हो रहे हैं.

इस प्रकार दौडे़गी ट्रेन

दुरंतो एक्सप्रेस बीकनेर से दोपहर 12:15 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12:45 बजे सियालदह पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन सियालदह से सोमवार, बुधवार, गुरुवार और रविवार को शाम 6:30 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 7:15 बजे बीकानेर आएगी. ट्रेन रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, लुहारू, नई दिल्ली, कानपुर, दीनदयाल उपाध्याय, धनबाद होकर सियालदह पहुंचेगी और इसी रूट से वापस आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details