सादुलपुर (चूरू).बीकानेर ये यात्री अब 24 घंटे में कोलकाता पहुंच सकेंगे. उन्हें बीच रास्ते में कहीं भी ट्रेन नहीं बदलनी होगी. यात्रियों को बीकानेर से ही सियालदह के लिए सीधी दुरंतो एक्सप्रेस मिलेगी. इस दुरंतो एक्सप्रेस का संचालन सोमवार से शुरू हो गया है. ट्रेन से सादुलपुर पहुंचने पर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने सासंद राहुल कस्वां का स्वागत किया.
इस दौरान सांसद राहुल कस्वां ने बताया, कि गत 5 वर्षों में बहुत से नई ट्रेनों को चलाने का काम किया है. उन्होंने बताया, कि यह ट्रेन उनकी नजर में साल 2018 में आ गई थी और क्षेत्र के लोगों को लाभांवित करने के लिए 2 वर्षों तक लगातार ट्रेन के विस्तार के लिए संघर्ष किया है. कस्वां ने बताया, कि सादुलपुर में ठहराव के लिए भी रेल प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की थी.
पढ़ें-पहली बार रतनगढ़ पहुंची बीकानेर सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस, साथ आए सांसद राहुल कस्वां का हुआ स्वागत
कस्वां ने बताया, कि लगातार प्रयास कर चूरू के सादुलपुर और रतनगढ़ में ठहराव करवाया गया है. रेल प्रशासन ने दोबारा नोटिफिकेशन निकालकर सादुलपुर में ट्रेन ठहराव की घोषणा की थी. उन्होंने कहा, कि दुरंतो एक्सप्रेस से 24 घंटे में कोलकाता तक का सफर तय होगा और आमजन को लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया, कि आने वाले समय में जोधपुर-हरिद्वार के बीच ट्रेन शुरू करवाने का प्रयास करेंगे.