रतनगढ़ (चूरू). बीकानेर सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार को पहली बार रतनगढ़ पहुंची. इस दौरान ट्रेन के साथ आए चूरू सांसद राहुल कस्वां का रतनगढ़ रेलवे स्टेशन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर भव्य स्वागत किया. कार्यकर्ताओं ने रेल मंत्री और सांसद राहुल कस्वां जिंदाबाद के नारे भी लगाए.
पहली बार रतनगढ़ पहुंची बीकानेर सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस पूर्णतया वातानुकूलित ट्रेन में फर्स्ट एसी का एक, सेकेंड एसी के 4 और थर्ड एसी के 12 कोच रहेंगे. यह ट्रेन बीकानेर से रवाना होकर डूंगरगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, लोहारु, रेवाड़ी से नई दिल्ली होते हुए सियालदह पहुंचेगी. सप्ताह में 4 दिन चलने वाली यह ट्रेन बीकानेर से 2:36 बजे रवाना होगी. बीकानेर तक विस्तारित सुविधाजनक द्रुतगामी ट्रेन का सोमवार को बीकानेर से शुभारंभ हुआ.
ट्रेन को केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. रतनगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन के साथ आए राहुल कस्वां का भाजपा शहर अध्यक्ष अरविंद इंदौरिया के नेतृत्व में एडवोकेट बजरंग गुर्जर, मालीराम सारस्वत, मनोज हरित, अर्जुन सिंह फ्रांसा, सुशील इंदोरिया और हरिओम स्वामी सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद को मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनका माला पहनाकर स्वागत किया.
पढ़ें-बीकनेर के लोगों का इंतजार खत्म, सियालदह-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस को केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
इस दौरान सांसद राहुल कस्वा ने कहा कि इस ट्रेन से चुरू जिले के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. चूरू जिले के सभी स्टेशनों पर इस ट्रेन का ठहराव किया गया है. इसके लिए वे रेल मंत्री का आभार व्यक्त करते हैं और उन्हें इस बात की खुशी भी है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने दुरंतो एक्सप्रेस चलाने और रतनगढ़ में ठहराव करने के लिए सांसद राहुल कस्वां का आभार भी व्यक्त किया.