चूरू.मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत पड़िहारा हवाई पट्टी के अपग्रेडेशन की दिशा में प्रशासनिक कवायद शुरू हो गई है. जिला कलेक्टर संदेश नायक ने मुख्यमंत्री बजट घोषणा के क्रियान्वयन में तत्परता दिखाते हुए पड़िहारा हवाई पट्टी के विस्तार के लिए 49.8 बीघा भूमि का आवंटन किया है.
जिला कलेक्टर संदेश नायक ने बताया कि पड़िहारा हवाई पट्टी के पास 1097 में कुल 49.8 बीघा भूमि का आवंटन किया गया है. उन्होंने बताया कि पहले से हवाई पट्टी के लिए 29.5 हेक्टेयर भूमि आवंटित है और इसकी लंबाई 1525 मीटर है जो अब 500 मीटर बढ़कर 2000 मीटर से अधिक हो जाएगी.