चूरू.पर्यावरण संरक्षण,फिट इंडिया मूवमेंट और सेफ इंडिया फॉर वूमन के संदेश को लेकर नेहरू युवा केंद्र और चूरू साइकिल क्लब की ओर से जिला कलेक्ट्रेट ने दिशा साइकिल रैली का आयोजिन किया. इस रैली को जिला कलेक्टर संदेश नायक ने रवाना किया.
रैली जिला कलेक्ट्रेट से शुरू होकर केंद्रीय विद्यालय,नेचर पार्क, टाउन हॉल, नयाबास होते हुए वापस कलेक्ट्रेट पहुंची. जहां पर रैली में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. रैली में जिला कलेक्टर संदेश नायक सहित कई चिकित्सक, कॉलेज, स्कूल व्याख्याता, एनसीसी कैडेट, खिलाड़ी और स्कूली छात्रों ने भाग लिया.