राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दलित युवक से मारपीट मामले में भीम आर्मी ने किया विरोध प्रदर्शन, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

चूरू में दलित युवक से मारपीट मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भीम आर्मी ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी की. इस दौरान डीवाईएसपी पर आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए जांच एएसपी को देने की मांग की.

दलित युवक से मारपीट मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

By

Published : Jun 18, 2019, 9:28 PM IST

चूरू. जिला मुख्यालय पर 19 मई को दलित युवक की बेरहमी से पिटाई मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. कलेक्ट्रेट परिसर के सामने भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के पास एकत्रित कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने चूरू डीवाईएसपी पर आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि नामजद मामला दर्ज होने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है. पहचान के लिए आरोपियों की फोटो भी डीवाईएसपी को दे दी गई है. लेकिन इसके बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

भीम आर्मी का DYSP पर आरोपियों से मिलीभगत का आरोप

भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि चूरू जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 37 में 19 मई को हथियारबंद लोगों ने घर में घुसकर दलित युवक मनोज रेगर के साथ बेरहमी से मारपीट की थी. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आईपीसी और एससी एक्ट की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया था. लेकिन बावजूद इसके जांच अधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. भीम आर्मी के घनश्याम अलवरिया ने कहा कि हमारी मांग है कि डीवाईएसपी को संस्पेंड कर मामले की जांच एएसपी को दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details