चूरू. जिला मुख्यालय पर 19 मई को दलित युवक की बेरहमी से पिटाई मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. कलेक्ट्रेट परिसर के सामने भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के पास एकत्रित कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
दलित युवक से मारपीट मामले में भीम आर्मी ने किया विरोध प्रदर्शन, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप - दलित युवक
चूरू में दलित युवक से मारपीट मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भीम आर्मी ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ की जमकर नारेबाजी की. इस दौरान डीवाईएसपी पर आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए जांच एएसपी को देने की मांग की.
भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने चूरू डीवाईएसपी पर आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि नामजद मामला दर्ज होने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है. पहचान के लिए आरोपियों की फोटो भी डीवाईएसपी को दे दी गई है. लेकिन इसके बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि चूरू जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 37 में 19 मई को हथियारबंद लोगों ने घर में घुसकर दलित युवक मनोज रेगर के साथ बेरहमी से मारपीट की थी. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आईपीसी और एससी एक्ट की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया था. लेकिन बावजूद इसके जांच अधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. भीम आर्मी के घनश्याम अलवरिया ने कहा कि हमारी मांग है कि डीवाईएसपी को संस्पेंड कर मामले की जांच एएसपी को दी जाए.