चूरू.सांसद राहुल कस्वा ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को 38 लाख रुपए की स्वीकृति कोविड-19 हेतु की थी. चिकित्सा सामग्री के पीपीई किट, सैनिटाइजर और मास्क मंगलवार को सांसद राहुल कस्वा द्वारा जिला कलेक्टर संदेश नायक और पीएमओ डॉ. गोगाराम को सौंपे गए.
सांसद निधि से खरीदी गई चिकित्सा सामग्री में 8 लाख लाख 40 हजार रुपए के पीपीई किट, पांच लाख रुपए के हैंड सैनिटाइजर, तीन लाख रुपए के मास्क और एक लाख 40 हजार के थर्मल स्कैनर सौंपे गए.
एक सप्ताह के बाद चूरू में ही होगी कोविड-19 कि जांच पढ़ेंःलक्ष्मी नारायण सेन...जिन्होंने कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद के लिए बैंक की FD तक तुड़वा दी
सांसद निधि की राशि में प्रत्येक ब्लॉक के लिए तीन तीन लाख रुपए की सामग्री भिजवाई जाएगी. उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर कोविड-19 जांच के लिए टेस्टिंग मशीन के लिए 15 लाख रुपए और पांच लाख रुपए की स्वीकृति कोविड-19 टेस्टिंग किट के लिए दी गई है, जिसके बाद आने वाले एक सप्ताह के बाद चूरू में ही कोरोना की जांच हो सकेगी.