राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मंत्री भंवर सिंह का भाजपा पर वार, कहा- इस पार्टी में राठौड़, पूनिया और कटारिया का अलग-अलग गुट बना है - Rajasthan BJP

राजस्थान के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री और चूरू जिले के प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि राजस्थान भाजपा के आठ से दस नेता ऐसे हैं, जो अपने आप को अगले मुख्यमंत्री पद का दावेदार मान रहे हैं. वहीं भाटी ने कहा कि राजस्थान में राजेंद्र राठौड़, पुनिया और कटारिया का अलग-अलग गुट बना हुआ है.

BJP factionalism, Churu hindi news
भंवर सिंह भाटी का बीजेपी की गुटबाजी पर बयान

By

Published : Dec 24, 2020, 3:44 PM IST

चूरू. गहलोत सरकार के मंत्री ने राजस्थान बीजेपी को लेकर बड़ा बयान दिया है. गहलोत सरकार के मंत्री भंवर सिंह भाटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कांग्रेस में कोई अंतर कलह नहीं है. भाजपा में अलग-अलग गुट बने हुए हैं.

भंवर सिंह भाटी का बीजेपी की गुटबाजी पर बयान

प्रदेश की गहलोत सरकार के दो साल के कार्यकाल पूर्ण होने पर सरकार के मंत्री प्रदेश के सभी जिलों में जाकर प्रेस वार्ता कर सरकार की की उपलब्धियों का गुणगान कर रहे हैं. दूसरी ओर प्रदेश सरकार के मंत्री अपनी उपलब्धियां गिनाने के साथ ही भाजपा नेताओं पर निशाना साधने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे. गहलोत सरकार के मंत्री भंवर सिंह भाटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि कांग्रेस में कोई अंतर कलह नहीं है. राजस्थान में भाजपा के 8 से 10 नेता ऐसे हैं, जो अपने आप को अगला मुख्यमंत्री के पद का दावेदार बता रहे हैं. भाजपा में अलग-अलग गुट बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें.Exclusive Interview: उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कई मसलों पर की बातचीत, कहा- कार्यकाल पूरा करेगी गहलोत सरकार

मंत्री भाटी ने कहा कि दिल्ली में जो भाजपा के सांसद बैठे हैं, उनके अलग गुट हैं और राजस्थान में राजेंद्र राठौड़ का अलग गुट है, पूनिया का अलग गुट है और गुलाबचंद कटारिया का अलग गुट है. उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी कई गुटों में बंटी है. भाटी ने कहा इनकी खुद की लड़ाई इतनी ज्यादा है कि इन्हें कांग्रेस पर कोई प्रतिक्रिया देने का अधिकार नहीं है. कांग्रेस को जनादेश राजस्थान की जनता ने दिया है.

उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार को धन बल के आधार पर गिराने का भाजपा ने प्रयास भी किया था. राजस्थान में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है, भाजपा के लोग इसी प्रयास में लगे रहते कि कैसे लोकतांत्रिक में चुनी हुई इस सरकार को गिराया जाए लेकिन कांग्रेस के विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी के लोगों को हर बार मुंहतोड़ जवाब दिया है. राजस्थान में कांग्रेस की सरकार को जनता ने जनादेश दिया है और वह अपना कार्यकाल पूरा करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details