राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: लॉक डाउन में गरीब और निराश्रितों को खाना पहुंचाएंगे भामाशाह और दानदाता - चूरू में लॉक डाउन की खबरें

चूरू के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने जिले के समस्त उपखंड अधिकारियों और पुलिसकर्मियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर उनसे जिले में लॉक डाउन के हालात जाने. इस दौरान जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने धारा 144 के सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए है. वहीं गरीबों और निराश्रित लोगों दाना-पानी पहुंचाने के लिए भामाशाह और दानदाताओं को आह्वान किया गया.

Bhamashah will provide food to poor
लॉक डाउन में गरीब और निराश्रितों को खाना पहुंचाएंगे भामाशाह और दानदाता

By

Published : Mar 23, 2020, 11:10 PM IST

चूरू. जिला कलेक्टर संदेश नायक और पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने सोमवार को राजीव गांधी सेवा केंद्र में जिले के समस्त उपखंड अधिकारियों और पुलिसकर्मियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर उनसे जिले के लॉक डाउन के हालात जाने. इस दौरान जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने इन सभी अधिकारियों को लॉक डाउन के दौरान धारा 144 के सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए.

लॉक डाउन में गरीब और निराश्रितों को खाना पहुंचाएंगे भामाशाह और दानदाता

कलेक्टर ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लॉक डाउन के दौरान बहुत से जरूरतमंद और निराश्रित लोगों के सामने दो वक्त की रोटी का संकट आ खड़ा हुआ है. ऐसे में सभी अधिकारी अपने-अपने स्तर पर दानदाता और भामाशाह स्वयंसेवी संस्थानों से संपर्क कर इन निराश्रित और जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करें.

लॉक डॉन की इस स्थिति में भोजन के पैकेट उपलब्ध कराने के लिए जिले में स्वयंसेवी संस्थाओं, एनजीओ, दानदाताओं का सहयोग लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जरूरतमंद और निराश्रित लोगों को यह भोजन के पैकेट निशुल्क वितरित किए जाएंगे. जिला कलेक्टर ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से खाना-पकाने से पूर्व भोजन स्थल और वाहन को सैनिटाइज किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-चूरू: आइसोलेशन वार्ड में रखे गए दुबई से लौटे दो कोरोना संदिग्ध

भोजन पकाने वाले और वितरण करने वाले कार्मिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा के सुरक्षा उपकरण, मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करना आवश्यक होगा. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की देखरेख में चिन्हित बस्तियों में स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से भोजन वितरित किया जाएगा. योजनाओं के अंतर्गत स्वयंसेवी संस्थाओं एनजीओ दानदाताओं की ओर से अपने स्तर पर ही संचालित की जाएगी. राज्य सरकार की ओर से किसी तरह का इन्हें अनुदान नहीं दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details