राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: रैगिंग के नाम पर MBBS के छात्रों ने नर्सिंग स्टूडेंट्स को पीटा, मामला दर्ज - madical college churu

चूरू के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के नाम पर मारपीट करने का मामला सामने आया है. जहां एमबीबीएस के छात्रों ने नर्सिंग स्टूडेंट्स से रैंगिंग की और बॉस कहकर अभिवादन न करने पर मारपीट की. वहीं, इस मामले में पीड़ित छात्रों ने कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराया है.

rajasthan news, चूरू में रैगिंग को लेकर मारपीट

By

Published : Aug 26, 2019, 6:11 PM IST

चूरू. रैगिंग...जूनियर छात्रों की भूख-नींद उड़ाने वाला वह भयावह कृत्य है जिसके कारण न जाने कितने मेधावी छात्र अपने जीवन का अंत कर लेते हैं. कितने परिस्थिति विवश निराशा के गर्त में मनोवैज्ञानिक रोगों का शिकार बन जाते हैं तो कुछ का पढ़ाई से मन ही उठ जाता है. कुछ ऐसा ही एक मामला चूरू के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज में सामने आया है.

चूरू में रैगिंग को लेकर मारपीट

जहां बॉस कह कर अभिवादन नहीं करने पर मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस सेकंड ईयर के छात्रों ने बीएससी नर्सिंग सेकंड ईयर के छात्रों को लात-घूसों के पीटा. मारपीट में बीएससी नर्सिंग के दो छात्र जख्मी हो गए. जिसके बाद घायल छात्रों ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने में परिवाद दिया है.

पढ़ें: शर्मनाकः 62 वर्षीय बुजुर्ग ने नाबालिग से दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, फिर चचेरी बहन को भी करने लगा ब्लैकमेल...

दरअसल, चूरू में नर्सिंग कॉलेज का भवन ना होने पर इनकी कक्षाएं पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज में शुरू की गई हैं. नर्सिंग स्टूडेंट ने बताया कि सोमवार सुबह जब कॉलेज में बिजली नहीं थी तो नर्सिंग के छात्र बाहर खड़े थे. इसी दौरान एमबीबीएस सेकंड ईयर के छात्र रविंद्र सीवर, पारस जैन और ब्रिजेश सैनी वहां आए और नर्सिंग स्टूडेंट को कक्षाओं में जाने का कहा.

इस पर पीड़ित छात्रों ने बताया कि बिजली नहीं है, इसलिए बाहर खड़े हैं. जिस पर एमबीबीएस के छात्रों ने उनके साथ गाली-गलौज किया और अपने सीनियरिटी का रौब दिखाते हुए नर्सिंग छात्रों से कहा कि वह उन्हें बॉस कहकर अभिवादन किया करें. वहीं, मना करने पर एमबीबीएस छात्रों ने नर्सिंग छात्रों से मारपीट शुरू कर दी, जिससे वे जख्मी हो गए. पीड़ित छात्रों ने रविंद्र, पारस और ब्रिजेश सैनी सहित आठ-दस लोगों पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details