चूरू.जिला मुख्यालय पर 16 वर्षीय नाबालिग बालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जहां आरोपियों ने बंदूक दिखा नाबालिग बालक को डराया धमकाया और उसके साथ मारपीट की. बदमाशों के हमले में घायल हुए 16 वर्षीय बालक को परिजन राजकीय भर्तिया अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर घायल को अस्पताल के वार्ड में भर्ती किया.
मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची. मारपीट में घायल नाबालिग ने बताया कि वह नमाज पढ़ने मदीना मस्जिद जा रहा था. तभी आरोपियों ने बीच रास्ते में मारपीट की वारदात को अंजाम दिया. अस्पताल में भर्ती घायल नाबालिग के परिजनों ने बताया कि नाबालिग पर हमले की मुख्य वजह पुरानी रंजिश है.