चूरू. जिले की चार पंचायत समितियों की 168 ग्राम पंचायतों में होने वाले चुनाव में कोविड-19 की पालना के लिए इस बार मतदान केंद्रों पर संक्रमण की रोकथाम के लिए बीसीएमओ को जिम्मेदारी सौंपी गई है. मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो सके इसके लिए मतदान केंद्रों की संख्या भी इस बार बढ़ाई गई है. वहीं कोरोना काल के चलते 648 बूथ को बढ़ाकर इस बार 901 बूथ कर दिया गया.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदेश जारी कर निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन की शत-प्रतिशत पालना सुनिश्चित करने के लिए 6 ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है. उन्होंने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान संबंधित पंचायत समिति क्षेत्र में कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित करें.