राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव के अंतिम संस्कार में पेशे के साथ डॉक्टर एहसान गौरी ने निभाई मानवता की जिम्मेदारी - Churu Corona Update

चूरू के डॉक्टर एहसान गौरी कोरोना काल में केवल चिकित्सा विभाग का ही कार्य नहीं कर रहे हैं बल्कि इंसानियत और मानवता से ओतप्रोत और अपनों का भी फर्ज अदा कर रहे हैं. डॉ. गौरी ने रविवार को एक मृतक कोरोना पॉजिटिव का अंतिम संस्कार किया.

Churu News,  Doctor ehsan Gauri Latest News
यहां BCMO करते हैं मृतक कोरोना पॉजिटिव का अंतिम संस्कार

By

Published : Aug 30, 2020, 10:55 PM IST

Updated : Aug 30, 2020, 11:06 PM IST

चूरू. जिले में जब भी साहसिक और वीर योद्धाओं की बात आएगी तो एक नाम जो सबसे पहले आएगा वो हैं चूरू के डॉक्टर एहसान गौरी. डॉ. गौरी कोरोना काल में केवल चिकित्सा विभाग का ही कार्य नहीं कर रहे हैं बल्कि इंसानियत और मानवता से ओतप्रोत और अपनों का भी फर्ज अदा कर रहे हैं.

यहां BCMO करते हैं मृतक कोरोना पॉजिटिव का अंतिम संस्कार

कोरोना काल में जिलेभर में जिनका नाम सबसे ज्यादा चर्चित रहा और जिनकी पहचान आज कोरोना वॉरियर्स के रूप में बनी है वो हैं चूरू के बीसीएमओ डॉ. एहसान गौरी. गौरी ने अपने काम और मेहनत के दम पर जिलेभर के लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. कोरोना काल में डॉ. एहसान गौरी को बीसीएमओ पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

पढ़ें-मुस्लिम युवकों ने किया हिंदू व्यक्ति का अंतिम संस्कार, जानिए क्यों

दरअसल, शहर के वार्ड संख्या 45 के युवक की उपचार के दौरान बीकानेर पीबीएम अस्पताल में कोरोना से मौत हो गई थी. फेफड़ों की गंभीर बीमारी से मौत होने के बाद अस्पताल में जांच करवाने पर पता चला कि मृतक युवक कोरोना पॉजिटिव था. जिसके बाद मृतक का शव पीबीएम बीकानेर अस्पताल से मुक्तिधाम ले लाया गया.

मुक्तिधाम में कोरोना के खतरे को देखते हुए शव के पास कोई नहीं था. इस समय बीसीएमओ डॉ. एहसान गौरी ने अपनी इंसानियत और हिम्मत दिखाते हुए चिकित्सा विभाग के साथी चिकित्सक डॉ. शशांक चौधरी और डॉ. इमरान गौरी के साथ मिलकर शव को अग्नी दी और उसका अंतिम संस्कार किया.

Last Updated : Aug 30, 2020, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details