राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पांच महीने पहले मंदिर में हुई थी चोरी, घटना का खुलासा नहीं होने पर संत चढ़ गए मोबाइल टावर पर

चूरू के सरदार शहर पुलिस थाने के पास लगे टॉवर पर एक बाबा चढ़ गए और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि उनके यहां चोरी हुए पांच महीने से अधिक का समय बीत चुका है. लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

churu baba news, चूरू में बाबा टॉवर पर

By

Published : Oct 21, 2019, 5:26 PM IST

चूरू.जिले के सरदार शहर पुलिस थाने के पास लगे टॉवर पर एक बाबा चढ़ गए. टॉवर पर चढ़े बाबा रामनाथ का पातलिसर बड़ा में स्थित बाबा जगन्नाथ मंदिर में रहते है. बाबा की मांग थी कि जल्द ही उनके यहां हुई चोरी को लेकर न्याय किया जाए और चोरों को पकड़ा जाए. इस दौरान डीएसपी गिरधारी लाल शर्मा भी मौके पर पहुंच गए और बाबा रामनाथ से समझाइश की कोशिश की.

चूरू में पुलिस से नाराज बाबा चढ़ा टॉवर पर

दरअसल बाबा की कुटिया से जुलाई महीने में चोरों ने करीब साढ़े पांच लाख रुपए चुरा लिए थे. इसको लेकर बाबा ने सरदार शहर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया था. लेकिन पुलिस की ओर से हुई कार्रवाई से संतुष्ट नहीं होने के कारण बाबा ने यह फैसला ले लिया. साथ ही टावर पर चढ़कर चोरी का खुलासा करने की मांग करने लगे.

सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत हरकत में आई और डीएसपी के आश्वासन के बाद ही बाबा टावर से नीचे उतरे. इसके बाद पुलिस थाने में डीएसपी ने बाबा से समझाइश की और जल्द ही चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया. लेकिन इस दौरान बाबा ने पुलिस पर चोरों को जानबूझकर नहीं पकड़ने का आरोप लगाया. बाबा के टॉवर पर चढ़े होने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए.

पढ़ें: झालावाड़ में दीपोत्सव; यहां आज भी पुरानी परंपराएं कायम, गांवों में आज भी कुम्हार समाज को दीपों के बदले मिलता है अनाज

बाबा राम नाथ का कहना है कि जुलाई महीने में उनकी कुटिया से साढ़े पांच लाख रुपए की चोरी हो गई थी. उस समय ही थाने में मामला दर्ज करा दिया गया था. फिर भी पुलिस जानबूझकर चोरों को नहीं पकड़ रही है. उन्होंने थानाधिकारी पर भी कई आरोप लगाए और कहा कि कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण ही उन्हें मजबूरन टावर पर चढ़ना पड़ा. फिलहाल अब बाबा के कहने पर यह जांच सब इंस्पेक्टर कर रहे हैं और शीघ्र ही मामले का खुलासा होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details