राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

40 डिग्री तापमान में आयोजित की जाएगी बालसभा - sitting

शिक्षा विभाग ने 9 मई को राजकीय स्कूलों की बाल सभा सार्वजनिक स्थल या फिर मुख्य चौपाल पर आयोजित करवाने के निर्देश संस्था प्रधानों को जारी किए है.

विधालय में बैठे छात्र - छात्राएं

By

Published : May 8, 2019, 8:25 PM IST

चूरू.शिक्षा विभाग ने 9 मई को बाल सभा सार्वजनिक स्थल या फिर मुख्य चौपाल पर आयोजित करवाने के निर्देश तो दे दिए हैं लेकिन सरकार की ओर से जारी इन आदेशों में छाया और पानी के लिए कोई बजट जारी नहीं किया गया है. इतना ही नहीं शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेशों में भामाशाह के माध्यम से छाया और पानी की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में अगर भामाशाह की ओर से कोई व्यवस्था नहीं हुई तो संस्था प्रधान और स्कूल के स्टाफ को ही यह व्यवस्थाएं करनी होंगी. वैसे तो यह आदेश प्रदेश के सभी स्कूलों के लिए है लेकिन हम चूरू की बातकरें तो अभी दिन का तापमान 11 बजे ही 40 डिग्री पार हो जाता है.

40 डिग्री तापमान में आयोजित की जाएगी बालसभा

ऐसे में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले इन बच्चों को बालसभा में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. वजह यह है कि भीषण गर्मी के बाद भी सरकार की ओर से विद्यार्थियों के लिए बाल सभा में ठंडे पेयजल, छाया के लिए छाया जैसी सुविधाओं के लिए सरकारी स्कूलों को कोई बजट जारी नहीं किया गया है. सुबह 8 से 11 बजे 3 घंटे तक बाल सभा चलेगी. इसी के साथ 9 मई को परिक्षा परिणाम जारी होगें. पहली से कक्षा 4 के रिपोर्ट कार्ड और कक्षा 6, 7, 9 और 11 के परिणाम पत्र भी बाल सभा के बाद ही विद्यार्थियों को जारी किए जाएंगे.

ऐसे में बाल सभा में विद्यार्थियों की संख्या अधिक रहने की संभावना है. इस मामले में एडीईओ सांवर मल गहनोलिया का कहना कि छाया, पानी की व्यवस्था संस्था प्रधान को ही करनी है. अलग से कोई बजट जारी नहीं किया गया है. बागला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चूरू के प्रधानाचार्य किशन लाल गहनोलिया का कहना है कि स्कूल को अलग से कोई बजट जारी नहीं किया गया है. स्कूल अपने लेवल पर ही व्यवस्था करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details