राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू में 'आवाज' पोस्टर का विमोचन, महिलाओं को किया जाएगा जागरूक - आवाज अभियान

चूरू में गुरुवार को राजस्थान पुलिस की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान 'आवाज' पोस्टर का विमोचन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया. यह विमोचन जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के और गावंडे पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख आदि ने किया.

चूरू न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, churu news
जिले में 'आवाज' पोस्टर का विमोचन

By

Published : Oct 22, 2020, 9:16 PM IST

चूरू.राजस्थान पुलिस की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान 'आवाज 'के पोस्टर का विमोचन गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया. यह विमोचन जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के गावंडे पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, नगर परिषद सभापति पायल सैनी, महिला एवं बाल विकास विभाग के संजय कुमार ने किया.

जिला कलेक्टर डॉ. गावडे ने कहा कि महिला अपराधों की रोकथाम के लिए महिलाओं को जागरूक करने के लिए राजस्थान पुलिस की ओर से शुरू किए गए इस अभियान के अंतर्गत जिले भर के गांव-गांव और ढाणियों तक महिला सुरक्षा संबंधी कानूनी प्रावधानों की जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की ओर से चलाया जा रहा यह अभियान जिले में कारगर साबित होगा और लोगों में महिलाओं के प्रति सोच में भी बदलाव आएगा.

जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि जिले की सभी पंचायतों में टीम बनाकर कोविड-19 की पालना के साथ जन जागरण अभियान चलाकर जागरूकता का संदेश दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर ग्राम स्तर पर गांवों में शिविरों के माध्यम से अभियान को गति दी जाएगी.

पढ़ें:जयपुर: नगर निगम ने की 'रोको टोको' अभियान की शुरुआत, बिना मास्क वाले लोगों को बांटे गए मास्क

साथ ही सभापति पाल सैनी ने कहा कि इस अभियान के जरिए महिलाओं को आत्मबल मिलेगा. उन्होंने विश्वास दिलाया कि अभियान के दौरान नगर परिषद की ओर से जो भी सहयोग जिला प्रशासन द्वारा मांगा जाएगा और नगर परिषद को जो जिम्मेदारी सौंपी जाएगी उसे वह पूरा करने का प्रयास करेंगे. इ

स अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक संजय कुमार ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से अभियान में भागीदारी दर्ज कराते हुए बीस हजार पोस्टर छपवा कर पुलिस विभाग को सौंपे गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अपने विभाग के स्तर पर भी वह व्यापक प्रचार-प्रसार कर अभियान को सफल बनाने में सहयोग करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details