राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार की शिकायत पर स्वायत शासन विभाग की टीम पहुंची चूरू...लिए सैंपल - चूरू सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार

पूर्व पार्षद के सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार के लगाए आरोपों के बाद स्वायत शासन विभाग की एक टीम गुरुवार को चूरू पहुंची. टीम ने मशीन से सड़क निर्माण कार्य के सैंपल एकत्रित किए और सड़क का नाप तोल किया.

स्वायत शासन विभाग के अधिकारी पहुंचे चूरू

By

Published : May 17, 2019, 8:09 AM IST

चूरू. किसी भी सरकारी कार्य में भ्रष्टाचार के आरोप मात्र से ही विभाग को सख्त हो जाना चाहिए और जरूरी कार्रवाई की दिशा में कदम बढ़ाना चाहिए. ठीक ऐसा ही हुआ जिले में जहां एक पूर्व पार्षद ने सड़क निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए तो स्वायत शासन विभाग की टीम ने इसे गंभीरता से लिया और मुस्तैदी के साथ जांच के लिए मौका-मुआयना करने पहुंची.

पूर्व पार्षद के सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार के लगाए आरोपों के बाद स्वायत शासन विभाग की एक टीम गुरुवार को चूरू पहुंची टीम ने सड़क निर्माण कार्य के सैंपल मशीन से एकत्रित किए और सड़क का नाप तोल किया. शिकायतकर्ता पूर्व पार्षद रामचंद्र तूनवाल ने नगर परिषद के ही जेईएन भरत गौड़ के ऊपर निर्माण कार्य में लाखों रुपए के भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे.

स्वायत शासन विभाग के अधिकारी पहुंचे चूरू

चूरूमें सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद गुरुवार को स्वायत शासन विभाग की एक टीम यहां पहुंची. स्वायत शासन विभाग के अधिकारी इंद्रमणि पार्क के पास बनी सीमेंट रोड पर पहुंच यहां सड़क निर्माण कार्य के सैंपल मशीन से एकत्रित किए और सड़क की लम्बाई-चौड़ाई को नापा. टीम में स्वायत शासन विभाग के एक्सईएन पुरषोतम जायसवाल और जेईएन अमित शर्मा मौजूद रहे.

दरअसल शहर के ही पूर्व पार्षद रामचंद्र तूनवाल की ओर से नगर परिषद सड़क सहित अन्य निर्माण कार्यों में अनियमितता और भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए शिकायत की थी. जिसके बाद गुरुवार को स्वायत शासन विभाग की टीम चूरू पहुंची. पूर्व पार्षद ने नगर परिषद के ही जेईएन भरत गौड़ के ऊपर सड़क निर्माण में लाखों रुपए के भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे.
अधिकारियों ने बताया की जांच रिपोर्ट विभाग के उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी. शिकायत के मुताबिक खामी पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.

इंद्रमणि पार्क के पास निर्मित सड़क निर्माण सामग्री का सैंपल लेने के लिए जयपुर से आई टीम के कर्मचारियों ने मशीन को जब अपने साथ आई जीप से उतारकर चालू करना चाहा तो मशीन नही चली। खराब पार्ट बदलने के बावजूद मशीन नहीं चलने से काम बाधित हो गया बाद में पार्ट को मैकेनिक के यहां ले जाकर सही करवाया गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details