चूरू. जिले के सबसे बड़ी सरकारी अस्पताल में आने वाले लोग अब अस्पताल में जाने से पहले सैनिटाइजर मशीन के अंदर से होकर गुजरेंगे. गुरुवार को इस फुल बॉडी ऑटोमेटिक सैनिटाइज मशीन का उद्घाटन विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने किया.
कोरोना की इस वैश्विक महामारी से जहा आज विश्व के अधिकतर देश लड़ रहे हैं. ऐसे में भारत मे भी इस महामारी ने अपना आतंक मचा रखा है, जिसके चलते राजस्थान भी पिछले 26 दिनों से लॉक डाउन है. लोग अपने घरों में कैद है तो सरकार और जनसहभागिता के द्वारा भारत भी इस वैश्विक महामारी से आर पार की जंग लड़ रहा है.
पढ़ें-COVID-19: रामगंज से बुजुर्ग और बीमार की शिफ्टिंग, इलाके को 13 जोन में बांटकर किया सील
जिला अस्पताल में फूल बॉडी सैनिटाइज मशीन के उद्घाटन के बाद विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं बधाई देना चाहूंगा मशीन के निर्माता किशोर जांगिड़ को. उन्होंने एक लोक आविष्कार किया है.