चूरू.शहर के एक वार्ड में शुक्रवार देर रात एक नाबालिग बालक को अगवा करने का मामला सामने आया है. अगवा करने में सफल न होने पर बदमाशों ने पहले उसके साथ मारपीट किए और फिर बाद में उसे जोहड़ पर छोड़कर वहां से भाग निकले.
चूरू में नाबालिग बालक को अगवा करने का प्रयास फिलहाल, मारपीट के दौरान घायल हुए बालक का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. इस घटना के बाद नाबालिग बालक के परिजनों में भय का माहौल बना हुआ है. बालक शहर के एक वार्ड का रहने वाला है. जानकारी में पता चला कि पुरानी रंजिश के चलते पहले बदमाश बालक को बहला फुसलाकर शहर के समीप स्थित जोहड़ के पास ले गए. वहां पहले से मौजूद करीब 10 लोगों ने पहले बालक के साथ मारपीट किए और बाद में पत्थर से वार कर उसका सिर फोड़ दिए तथा उसे गाड़ी में बैठाने का प्रयास किए.
यह भी पढ़ें:अजमेर में नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज
लेकिन बालक के खून से लथपत होने के बाद घबराए बदमाशों ने उसको मौके पर ही छोड़ फरार हो गए, जिसके बाद बालक को लहूलुहान अवस्था में देखकर जोहड़ के पास से गुजर रहे लोगों ने उसे राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उपचार कर बालक को अस्पताल के वार्ड में भर्ती किया.
अस्पताल में भर्ती बालक के परिजनों की पहचान के एक युवक ने बताया कि आठवी कक्षा में पढ़ने वाले इस नाबालिग के पिता और चाचा सभी विदेश में रहते हैं. घर में सिर्फ महिलाएं ही हैं. बदमाशों ने घर में घुसकर महिलाओं को भी धमकी दी, जिसके बाद नाबालिग के परिवार में भी भय का माहौल है. बहरहाल, मामले की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस ने मौका मुआयना कर परिजनों की रिपोर्ट पर मामले की जांच शुरू कर दी है.