चूरू. जिले के राजकीय भर्तिया अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. शंकर सिंह गौड़ के साथ अस्पताल में ड्यूटी के दौरान दो लोगों ने गाली गलौच कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है. जिसके बाद जिला अस्पताल के चिकित्सकों में आक्रोश है. चिकित्सकों ने अस्पताल चौकी प्रभारी को मामले में दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर परिवाद दिया है.
चूरू में डॉक्टर के साथ मारपीट चौकी प्रभारी को दिए परिवाद में राजकार्य में बाधा, चिकित्सक के साथ गाली-गलौच और मारपीट की घटना को अंजाम देना बताया है. डॉक्टर के साथ हुई इस घटना के बाद आईएमए के जिला अध्यक्ष और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. बीएल नायक ने 24 घंटों में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर पैन डाउन हड़ताल की घोषणा कर दी है.
पढ़ें-भीलवाड़ा के बांगड़ अस्पताल में लगी भीषण आग, आनन-फानन में मरीजों को निकाला बाहर
आईएमए के जिलाध्यक्ष बीएल नायक ने बताया कि एक तरफ चिकित्सकों को कोरोना काल में कोरोना वॉरियर्स का दर्जा दिया रहा है, तो दूसरी तरफ उसी वॉरियर्स के साथ मारपीट की जा रही है. उन्होंने बताया कि चिकित्सक अपनी जान जोखिम में डाल कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहे हैं और बदले में उनका इस तरह अपमान किया जा रहा है.
नायक ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ा एक्शन नहीं लिया जाता है तो समस्त डॉक्टर सोमवार से से पैन डाउन हड़ताल पर जाएंगे. पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि जब वह अपने साथी चिकित्सकों के साथ आउट डोर में बैठे थे, तो 2 युवक आए और गाली-गलौच करना शुरू कर दिया.