चूरू. पैरोल से फरार हुए आनंदपाल गैंग के सक्रिय सदस्य हार्डकोर अपराधी असलम खां को चूरू पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बीकानेर जेल से 40 दिन की पैरोल पर रिहा होकर फरार होने वाला हार्डकोर अपराधी असलम खां दो हजार का इनामी बदमाश है, जिसे चूरू की सदर थाना पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया है.
आरोपी असलम खां मुंबई से गिरफ्तार पढ़ें- अलवर: चोरी का मोबाइल रखने वाले सहित दो मोबाइल स्नेचरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता दें, गिरफ्तार आरोपी बीकानेर जेल में हुई गैंगवार की वारदात में भी शामिल था. सुजानगढ़ के होली धोरा निवासी असलम 6 जनवरी 2021 को बीकानेर जेल से पैरोल पर रिहा हुआ था. पैरोल अवधि में ही आरोपी फरार हो गया, जिसके बाद फरार आरोपी की तलाश में आईजी बीकानेर रेंज प्रफुल्ल कुमार और एसपी नारायण टोगस के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. टीम ने फरार इनामी बदमाश को मुखबिर की सूचना पर मुंबई से गिरफ्तार किया.
पढ़ें- डूंगरपुर: दो बाइक की टक्कर में घायल युवक ने चार दिन बाद तोड़ा दम
सदर थानाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि आरोपी काफी शातिर है, फरारी के बाद वह सीधा मुंबई चला गया. मुंबई में किसी परिचित ने उसे फ्लैट दिला दिया. आरोपी ने पुलिस से अपनी लोकेशन छिपाने के लिए मोबाइल फोन का भी यहां इस्तेमाल नहीं किया. इसी बीच पुख्ता सूचना पर टीम मुंबई पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी असलम को गिरफ्तार कर लिया. हार्डकोर इनामी बदमाश असलम पर विभिन्न थानों में करीब 10 से अधिक मामले दर्ज हैं.