चूरू.भगवान शिव का सबसे प्रिय माह सावन चल रहा है. चारों तरफ हरियाली के बीच शिव मंदिरों में हर-हर महादेव के जयघोष सुनाई दे रहे हैं. इस दौरान चूरू शहर से करीब 12 किलोमीटर दूर बिसाऊ में भगवान भोलेनाथ की 132 फिट की प्रतिमा लोगों के श्रद्धा का केन्द्र बनी हुई है. दावा है कि भगवान शिव ये प्रतिमा एशिया में दूसरी सबसे बड़ी प्रतिमाओं में शामिल (Second tallest lord Shiva statue in Churu) है. इस मंदिर का क्षेत्रफल दो जिलों को कवर करता है. नेपाल में भोलेनाथ की सबसे ऊंची प्रतिमा स्थापित है. कैलाशनाथ महादेव के नाम से बनी इस प्रतिमा की ऊंचाई 144 फीट है.
हजारों की संख्या में आते हैं शिव भक्त : चूरू-झुंझुनूं की सीमा पर स्थित शिव प्रतिमा भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करती है. यही कारण है कि सावन मास में अलसुबह से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो जाता है. सोमवार को भक्तों की भीड़ अन्य दिनों से ज्यादा होती है. देर रात तक यहां मेला सा माहौल रहता है. भोलेनाथ के दर्शनों के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ता है. यहां भक्त अपने इष्ट को रिझाने के लिए जलाभिषेक, रूद्राभिषेक व अन्य पूजा-अर्चना के आयोजन करते हैं.