चुरू. स्थायीकरण, मानदेय वृद्धि और दो विभागों में से एक विभाग में करने की मांग को लेकर 17 जुलाई से जिला कलेक्ट्रेट के आगे धरना प्रदर्शन कर रही आशाओं का धरना बुधवार को जिला कलेक्टर संदेश नायक की मध्यस्थता के बाद समाप्त हो गया. वहीं समझौते के बाद आशाओं ने जिला कलेक्टर के राखी भी बांधी.
बता दें कि धरना प्रदर्शन कर रही आशाओं के खिलाफ 17 जुलाई से अनुपस्थित रहने, सड़क जाम करने और सरकारी अभियानों में शामिल नहीं होने पर जिला प्रशासन की ओर से नोटिस जारी किया गया था, जिसका पिछले कई दिनों से आशाएं विरोध कर रही थी. वहीं आशाएं अपने खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे को वापस लेने की मांग कर रहीं थी. करीब 29 दिनों तक चले इस धरने प्रदर्शन को समाप्त करने के लिए बुधवार को संदेश नायक ने सफल प्रयास किया और लिखित समझौते के बाद आशाओं ने समझौते पर रजामंदी जताई,जिसके बाद बाद आशाओं ने धरना समाप्त की.