राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आशा सहयोगिनियों का प्रदर्शन, मुकदमा वापस लेने के लिए कर रही मांग - asha sahyoginis newsis news

चूरू में धरने पर बैठी आशा सहयोगिनियों का प्रदर्शन अब उग्र होता जा रहा है. गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर रही आशाओं ने कहा कि पुलिस कोतवाली थाने में उनके खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे को वापिस ले.

asha sahyoginis protest for withdraw the case on them, आशा सहयोगिनियों का प्रदर्शन

By

Published : Aug 8, 2019, 11:32 PM IST

चूरू. जिले में धरने पर बैठी आशा सहयोगिनियों का प्रदर्शन अब उग्र होता जा रहा है. गुरुवार को प्रदर्शन कर रही आशाओं ने अपने खिलाफ दर्ज हुए मामले का विरोध करते हुए करीब दो घंटे कलेक्ट्रेट के गेट पर प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

आशा सहयोगिनियों का प्रदर्शन, मुकदमा वापस लेने के लिए कर रही मांग

पढ़ें-सीकर में बढ़ रही चोरियां, लगातार दूसरे दिन चोरी की वारदात

बता दें कि विरोध प्रदर्शन कर रही आशाओं के खिलाफ दो दिन पहले पुलिस ने 12 नामजद सहित 100 अन्य के खिलाफ सड़क जाम करने का मामला दर्ज कर किया था. जिसके बाद से इन आशाओं का आंदोलन और उग्र हो गया. प्रदर्शन कर रही आशाओं ने कहा कि अगर हमारे खिलाफ दर्ज हुए मामले को पुलिस वापिस नही लेती है तो हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details