राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: लॉकडाउन में बाल कलाकारों द्वारा बनाई गई कलाकृतियां चार लाख रुपए में बिकी - कलाकृतियां चार लाख रुपए में बिकी

बाल कलाकारों द्वारा लॉकडाउन में बनाई गई कलाकृतियां चार लाख रुपए में बिकी है. वहीं इस राशि में से 25 प्रतिशत राशि इन कलाकारों ने अपनी मर्जी से सीएम फंड में डोनेट कर दी है.

Churu news, Churu police, child artists
लॉकडाउन में बाल कलाकारों द्वारा बानाई गई कलाकृतियां चार लाख रुपए में बिकी

By

Published : Sep 22, 2020, 11:03 PM IST

चूरू. लॉकडाउन में अनूठी पहल और सोशल मीडिया कैम्पेन से देशभर में चर्चाओं में आई चूरू पुलिस एक बार फिर चर्चाओं में है. इसकी वजह है यहां बाल कलाकारों द्वारा लॉकडाउन में बनाई गई कलाकृतियां चार लाख रुपए में बिकी है. चूरू पुलिस द्वारा लॉकडाउन में आयोजित की गई प्रतियोगिता में से एक प्रतियोगिता थी पेंटिग्स प्रतियोगिता, जो जिले के युवा कलाकारों के प्रोत्साहन के लिए आयोजित की गई थी.

लॉकडाउन में बाल कलाकारों द्वारा बानाई गई कलाकृतियां चार लाख रुपए में बिकी

प्रतियोगिता में चयनित हुए कलाकारों की कलाकृतियों की प्रदर्शनी मंगलवार को लाइन पुलिस हॉल में लगाई गई. जहां इन बाल कलाकारों की ये कलाकृतियां चार लाख रुपए में बिकी और इससे भी बड़ी बात यह है कि इस राशि में से 25 प्रतिशत राशि इन कलाकारों ने अपनी मर्जी से सीएम फंड में डोनेट कर दी. जिले के कलाकारों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों की प्रदर्शनी का एसपी परिस देशमुख ने भी अवलोकन किया है.

एसपी परिस देशमुख ने कहा कि कोविड-19 के तहत लॉकडाउन के दौरान पुलिस एवं समाज के बीच सकारात्मक जुड़ाव कायम करने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. उन्होंने भामाशाह पंकज सुराणा के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि कला की कीमत नहीं आंकी जाती. कलाकारों के हौसले की कदर करना, हमारा दायित्व है.

यह भी पढ़ें-चूरू: पत्नी ने की पति की गला घोंटकर हत्या, शव को बेड के अंदर लगाया ठिकाना

उन्होंने पंकज सुराणा द्वारा बाल कलाकारों की कलाकृतियों को चार लाख रुपए में खरीदने पर कहा कि इसमें से कलाकारों की कुल एक लाख रुपए की राशि को सीएम कोविड रिलीफ फंड में सहयोग राशि के रूप में जमा करवाया जाएगा और शेष बची तीन लाख रुपए की राशि कलाकारों को कलाकृतियों की कीमत प्रदान की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details