चूरू. लॉकडाउन में अनूठी पहल और सोशल मीडिया कैम्पेन से देशभर में चर्चाओं में आई चूरू पुलिस एक बार फिर चर्चाओं में है. इसकी वजह है यहां बाल कलाकारों द्वारा लॉकडाउन में बनाई गई कलाकृतियां चार लाख रुपए में बिकी है. चूरू पुलिस द्वारा लॉकडाउन में आयोजित की गई प्रतियोगिता में से एक प्रतियोगिता थी पेंटिग्स प्रतियोगिता, जो जिले के युवा कलाकारों के प्रोत्साहन के लिए आयोजित की गई थी.
प्रतियोगिता में चयनित हुए कलाकारों की कलाकृतियों की प्रदर्शनी मंगलवार को लाइन पुलिस हॉल में लगाई गई. जहां इन बाल कलाकारों की ये कलाकृतियां चार लाख रुपए में बिकी और इससे भी बड़ी बात यह है कि इस राशि में से 25 प्रतिशत राशि इन कलाकारों ने अपनी मर्जी से सीएम फंड में डोनेट कर दी. जिले के कलाकारों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों की प्रदर्शनी का एसपी परिस देशमुख ने भी अवलोकन किया है.