राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः नाबालिग लड़की के साथ पिस्तौल की नोक पर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार - चूरू न्यूज

चूरू में अपहरण कर नाबालिग बालिका के साथ पिस्तौल की नोक पर दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी युवक का राजकीय भर्तिया अस्पताल में मेडिकल करवाया है.

चूरू न्यूज, churu news
नाबालिगा से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Jan 11, 2020, 10:57 PM IST

चूरू. जिले के भालेरी थानांतर्गत गांव की एक 16 वर्षीय नाबालिग बालिका का अपहरण कर पिस्तौल की नोक पर दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक ने नाबालिगा का अपहरण कर उसे अलवर में पिस्तौल की नोक पर उससे दुष्कर्म की वारदात की थी.

नाबालिगा से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने नाबालिगा को अलवर से दस्तयाब किया था, जिसके बाद से पुलिस को आरोपी युवक की तलाश थी पूरे मामले की जांच एससी एसटी सेल के डीएसपी रामप्रताप विश्नोई को कर रहे हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसका राजकीय भर्तिया अस्पताल में मेडिकल करवाया.

पढ़ेंः हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी, लेकिन कॉलेज में पढ़ाने के लिए फैकल्टी का संकट

बता दें कि भालेरी थाने में नाबालिग बालिका के परिजनों ने 23 दिसंबर को मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद मामले का अनुसंधान करते हुए पुलिस ने 27 दिसंबर को नाबालिक पीड़िता को अलवर से दस्तयाब किया था. पुलिस को आरोपी दिनेश चकमा दे फरार होने में कामयाब रहा, जिसके बाद शनिवार को आरोपी युवक को पुलिस ने चूरू से गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details