राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरूः 11 ग्राम पंचायतों में करीब 1200 किट वितरीत की गई खाद्य सामग्री - 1200 वितरीत की गई खाद्य सामग्री

चूरू जिले के सरदारशहर विधायक पंडित भंवर लाल शर्मा के कोष से शुक्रवार को सरदारशहर विधानसभा के और रतनगढ़ तहसील के 11 ग्राम पंचायतों में करीब 1200 खाद्य सामग्री किट वितरण की गई. इस दौरान कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस का भी विशेष ध्यान रखा गया.

चूरू न्यूज, कोरोना वायरस, churu news, corona virus
11 ग्राम पंचायतों में करीब 1200 वितरीत की गई खाद्य सामग्री

By

Published : Apr 17, 2020, 4:01 PM IST

रतनगढ़ (चूरू). जिले के सरदारशहर विधायक पंडित भंवर लाल शर्मा के कोष से शुक्रवार को सरदारशहर विधानसभा के और रतनगढ़ तहसील के 11 ग्राम पंचायतों में करीब 1200 खाद्य सामग्री किट वितरण की गई.

11 ग्राम पंचायतों में करीब 1200 वितरीत की गई खाद्य सामग्री

बता दें, कि पंडित भंवरलाल शर्मा के निर्देशानुसार स्थानीय बीडीओ दिनेश कुमार मिश्रा और पीसीसी सदस्य कल्याण सिंह शेखावत ने तहसील के ग्राम गोगासर के अटल सेवा केंद्र में 120 जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री किट वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस का भी विशेष ध्यान रखा गया. पीसीसी सदस्य कल्याण सिंह ने बताया, कि शुक्रवार को विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा का जन्म दिवस भी है और आज के दिन खाद्य सामग्री वितरण कर जन्म दिवस मनाना सराहनीय है.

पढ़ेंःकोरोना से जंग में डूंगरपुर की 'विजय', पांचों मरीज हुए स्वस्थ

बीडीओ दिनेश मिश्रा ने पंडित भंवर लाल शर्मा को जन्मदिवस की बधाई देते हुए जरूरतमंदों को करीब 1200 सामग्री की किट वितरण करने के कार्य की सराहना की. इस अवसर पर समाजसेवी रामअवतार पारीक सहित कई ग्रामीण मौजूद थे. बीडीओ दिनेश मिश्रा ने बताया, कि सरदारशहर विधायक पंडित भंवर लाल शर्मा के कोष से 11 पंचायतों पर जरूरतमंदों को करीब 1200 खाद्य सामग्री किट वितरण होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details