राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दिल्ली में तैनात आर्मी जवान चूरू में जहरखुरानी का शिकार, नशीला पानी पिलाकर लूटा...स्टेशन के पास बेहोश मिला - Government Hospital churu

दिल्ली में तैनात आर्मी के जवान को चूरू में जहरखुरानों ने नशीला पानी पिलाकर लूट लिया. जवान चूरू स्टेशन के पास बेहोश मिला. लोगों ने उसे राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया है.

आर्मी जवान,  दिल्ली में तैनात,  चूरू में जहरखुरानी , राजकीय भर्तिया अस्पताल , चूरू समाचार,  army jawan,  posted in Delhi,  Poisoning in Churu , Government Hospital churu
आर्मी जवान चूरू में जहरखुरानी का शिकार

By

Published : Aug 4, 2021, 6:57 PM IST

चूरू. दिल्ली में तैनात आर्मी के जवान के साथ चूरू में जहरखुरानी की वारदात सामने आई है. यहां रेल्वे स्टेशन के पास बेहोशी की हालत में मिले आर्मी के जवान को लोगों ने गम्भीर हालत में राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है.

सूचना पर राजकीय अस्पताल की चौकी पुलिस भी पहुंची और जवान से मामले की जानकारी ली.अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती आर्मी के जवान ने बताया कि छुट्टी पूरी होने पर वह अपने गांव से दिल्ली ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए जा रहा था. इस दौरान बस में सहयात्री ने उसे नशीला पदार्थ पिला दिया जिसके बाद क्या हुआ उसे कुछ भी याद नहीं रहा. वारदात के बाद आर्मी जवान का सारा सामान भी जहरखुरानों ने पार कर दिया.

पढ़ें-सिरोही में 1.5 करोड़ की फिरौती के लिए 11 साल के बच्चे का अपहरण, 6 घंटे में पुलिस ने किडनैपर को पकड़ा

लक्ष्मणगढ़ के यालसर गांव निवासी आर्मी जवान समुंदर सिंह ने बताया कि वह छुट्टी पूरी होने पर गांव से चूरू बस में आया था और फिर चूरू से दिल्ली जाने के लिए ट्रेन में सफर कर रहा था.आर्मी जवान ने बताया कि बस में उसे एक सहयात्री ने पानी पिला दिया जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गया. उसके बाद जहरखुरान उसका सारा सामान लूटकर भाग निकला.

बरहाल अस्पताल की चौकी पुलिस ने मामले की जानकारी कोतवाली थाना पुलिस को दे दी और पीड़ित के परिजनों को भी इसकी जानकारी दी गई है. आर्मी जवान के परिजनों के चूरू पहुंचने के बाद ही पुलिस आगे की कारवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details