राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Armed people attack in Churu: पिस्टल का ट्रिगर नहीं दबने से टली बड़ी वारदात, Video Viral - rajasthan hindi news

चूरू में दहशत फैलाने वाला एक मामला सामने आया है. शहर में बैखोफ लोगों ने (Armed people attack in Churu) वार्ड 56 में दिनदहाड़े घर में घुसकर युवक पर पिस्टल तान दी और जान से मारने का प्रयास किया. वहीं, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral On Social Media) हो रहा है.

Armed people attack in Churu
Armed people attack in Churu

By

Published : Jan 10, 2022, 5:42 PM IST

Updated : Jan 10, 2022, 8:43 PM IST

चूरू. शहर के वार्ड 56 में सोमवार दोपहर उस वक्त दशहत फैल गई जब हथियारों से लैस कुछ कार और बाइक सवारों ने घर में घुसकर (Armed people attack in Churu) युवक पर पिस्टल तान दी. अचानक हुए घटनाक्रम से मोहल्ले वासियों में हड़कंप मच गया. हथियारों से लैस बाइक सवारों ने जान से मारने की नीयत से युवक पर फायरिंग का प्रयास किया, लेकिन मौके पर पिस्टल का ट्रिगर नहीं दबने से बड़ी वारदात टल गई.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा होने से बाइक सवारों ने कई देर तक हवा में पिस्टल लहराकर लोगों को डराया-धमकाया. शहर में दिनदहाड़े हुए इस घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral On Social Media) हो रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Armed people attack in Churu

यह भी पढ़ें - 50 रुपये के विवाद में दोस्त को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार, एक पिस्टल और जिंदा कारतूस जब्त

साइड की बात को लेकर विवाद

इस संबंध में पीड़ित पक्ष की ओर से कोतवाली थाने में शिकायत दी गई है, जिसमें सुनील सेवदा ब्राह्मण निवासी वार्ड 56 ने बताया कि सोमवार को उसका पुत्र रोहित अपने भाई रजत को छोड़ने मंडी जा रहा था. दोनों झारिया मोरी पहुंचे तो बंटी खटीक, अनिल खटीक और शिवा खटीक से साइड की बात को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान उसके पुत्र वापस घर आ गए.

यह भी पढ़ें - Jodhpur News: दो हथियार तस्कर गिरफ्तार...6 पिस्टल और 20 कारतूस बरामद

ट्रिगर नहीं दबने से बची जान

उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद शिवा खटीक, बंटी खटीक, अनिल, मोहित नायक, अजय हुड्डा सहित 15-20 युवक कार और बाइक पर बैठकर पहुंचे. हथियारों से लैस सभी घर में घुस गए और एक ने पिस्टल निकालकर जान से मारने की नीयत से रोहित पर फायर करने का प्रयास किया, लेकिन ट्रिगर नहीं दबने से फायर नहीं हो पाया. उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोगों को आता देखकर सभी मौके पर से भाग गए.

Last Updated : Jan 10, 2022, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details