सुजानगढ़ (चूरू).पुरातत्व विभाग जयपुर की टीम ने मलसीसर गांव पहुंचकर एक खेत में मिले सैंकडो वर्षो पुराने सिक्के और बर्तनों सहित कई अवशेष जमा किए है. पुरातत्व विभाग के सहायक अधीक्षण मनोज कुमार द्विवेदी और सहायक पुरातत्व डॉ. गोविन्द सिंह ने बताया कि पीएमओ पोर्टल पर गांव के भरत सिंह ने जानकारी दी, कि गांव के कई खेतों में प्राचीन सभ्यता के जमीन तले दबी हुई है. जिसके बाद भारतीय पुरात्व विभाग की टीम ने खेतों में पहुंचकर जायजा लिया, तो खेत से टीम को मिट्टी के बर्तन, चित्रभिती, हिरोस्टोन, तांबे के प्राचीन सिक्के, स्तंभ और कई कलाकृतिया को संग्रहित कर टीम जयपुर लेके रवाना हुई.
खेत में मिले सैंकडों वर्ष पुराने सिक्के, बर्तन और अन्य अवशेष, पुरातत्व विभाग ने जुटाए नमूने - Hundreds of years old coins and utensils found in Chiru
चूरू जिले की सुजानगढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव मलसीसर निवासी भरत सिंह के खेत में पुराने सिक्के और कई अन्य अवशेष मिले हैं. पुरातत्व विभाग जयपुर की टीम ने गांव पहुंचकर खेत से सभी पुरानी चीजों को जमा कर लिया है. भरत सिंह ने यह जानकारी खुद पीएमओ पोर्टल पर दी ती कि गांव के कई खेतों में प्राचीन सभ्यता के जमीन तले दबी हुई है. जिसके बाद भारतीय पुरात्व विभाग की टीम के सहायक ने खेतों में पहुंचकर जायजा लिया.
पुरातत्व विभाग ने जमा किए खेत में मिले सिक्के व बर्तनो के अवशेष
यह भी पढ़ें:महंगाई की मार जारी : डीजल 38 पैसे और पेट्रोल 31 पैसे महंगा, जानें आज की नई दरें
अधिकारियों ने बताया कि सिक्कों पर स्टडी कर जानकारी जुटाकर पीएमओं में इसकी रिपोर्ट भेजी जाएगी. वहीं पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से गांव के इतिहास के बारे में भी जानकारी ली. अधिकारियों ने बताया कि सिक्कों पर फारसी भाषा में नाम लिखे हुए है. इस दौरान टीम का भरत सिंह, कैलाश सिंह, मदन प्रजापत, कुशाल दहैया ने सहयोग किया.