राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चूरू: कर्फ्यूग्रस्त इलाकों को छोड़कर उद्योग धंधे फिर से शुरू करने की मंजूरी - Rajasthan News

चूरू में करीब एक महीने से लॉकडाउन के चलते बंद पड़े कारखाने और उद्योग धंधों को जिला कलेक्टर संदेश नायक ने शुरू करने की मंजूरी दे दी है. वहीं ग्रामीण इलाकों में अधूरे पड़े सरकारी निर्माण कार्य और नरेगा के कार्य भी अब हो सकेंगे. इसके साथ ही कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जारी की गई सरकारी एडवाइजरी की पालना करने की हिदायत दी गई है.

चूरू में उधोग चालू करने की मंजूरी, Approval to start industry in Churu
उद्योग धंधे चालू करने की मिली मंजूरी

By

Published : Apr 23, 2020, 11:51 PM IST

Updated : May 25, 2020, 5:18 PM IST

चूरू.पिछले करीब एक माह से लॉकडाउन में डाउन हुई अर्थव्यवस्था को अब ग्रामीण इलाकों में बंद पड़े उद्योग धंधे और कारखाने को खोल फिर से पटरी पर लाने का अब प्रयास किया जा रहा है. कर्फ्यूग्रस्त इलाको को छोड़ ग्रामीण इलाकों और रीको क्षेत्र में इन फैक्ट्रियों और कारखानों को खोलने की जिला प्रसाशन ने अनुमति दे दी है.

ये पढे़ें:Corona Update: प्रदेश के 10 जिलों से कोरोना के 76 नए मामले, कुल आंकड़ा पहुंचा 1964 पर

पिछले एक माह से बंद पड़े सरकारी निर्माण कार्यो को भी अब फिर से शुरू किया जाएगा. हालांकि कोविड-19 के बचाव के सम्बंध में जारी सरकारी एडवाइजरी की पालना करने की शर्तो के साथ इन सभी उधोग धंधों को खोलने की यहां जिला प्रसाशन ने मंजूरी दी है. सोशल डिस्टेंसिग की पालना के साथ ही नरेगा के तहत होने वाले कार्यो को भी मंजूरी दे दी गयी है.

ये पढे़ें:चिकित्सा मंत्री ने लिया विपक्ष को आड़े हाथ, कहा- स्थानीय BJP नेता कर रहे हल्की राजनीति

जिला कलेक्टर नायक ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण ना फैले और ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए नरेगा योजना में अनुमत व्यक्ति सामुदायिक कार्य शुरू किए गए हैं. उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत कार्यों में टांका निर्माण, केटल शेड निर्माण, प्रधानमंत्री योजना के तहत आवास योजना के कार्य, समतलीकरण, पौधारोपण कार्य और सामुदायिक कार्यों में कच्चे जोहड़ निर्माण कार्य, मॉडल तालाब निर्माण, खेल मैदान निर्माण, श्मशान घाट विकास, चारागाह विकास, ग्रेवल सड़क और खुरा निर्माण कार्य किए जाएंगे.

Last Updated : May 25, 2020, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details