चूरू. जिले की मानव तस्करी विरोधी यूनिट की टीम और चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है. टीम ने रतनगढ़ कस्बे के समीप सरदारशहर रोड़ पर एक ईंट भट्ठे से दो नाबालिगों को बालश्रम करते हुए रेस्क्यू किया है.
टीम ने यह सयुक्त कार्रवाई रतनगढ़ उपखंड अधिकारी गौरव सोनी के निर्देश पर बालाजी ईंट भट्ठे पर की है. जहां एक 12 साल के बालक और एक आठ साल की बालिका से बालश्रम करवाया जा रहा था. टीम के सदस्य डॉक्टर भागीरथ ने बताया कि कार्रवाई के दौरान दोनों मासूमों के पैर गीले और मिट्टी से सने थे. ईंट भट्ठे पर दोनों मासूमों से बोझा उठवाया जाता था.