चूरू.जिले की मानव तस्करी विरोधी यूनिट की टीम और चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने ऑपरेशन मिलाप प्रथम के तहत जिला मुख्यालय कि सब्जी मंडी में कार्रवाई करते हुए एक बाल श्रमिक को बाल श्रम से मुक्त करवाया है. कलम थमाने वाले हाथों से श्रम करवाने वाले नियोजक के खिलाफ मानव तस्करी विरोधी यूनिट की टीम ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है.
मानव तस्करी विरोधी यूनिट के मदनलाल ने बताया कि ऑपरेशन मिलाप प्रथम के तहत सब्जी मंडी में 13 वर्षीय बालक का रेस्क्यू किया है जिससे नियोजक बालश्रम करवा रहा था. बालक से यहां बोझा उठवाने का कार्य करवाया जा रहा था. नियोजक रफीक सब्जी फरोश के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया गया है.