चूरू. चूरू और सरदारशहर में एक साथ 7 कोरोना पॉजिटव मिलने के बाद लगाए गए कर्फ्यू के छठे दिन भी व्यापक असर देखने को मिला है. यहां कर्फ्यू के छठे दिन भी सड़के वीरान और सूनसान दिखाई पड़ी. मंगलवार को जमात से जुड़े एक और शख्स में कोरोना पॉजिटिव के मिलने के बाद पुलिस कर्फ्यू की सख्ती से पालन करवाती नजर आ रही है.
वीरान सड़कोंं पर सिवाय पुलिस के पहरे और गश्ती के सिवाय यहां सड़कों पर दूर-दूर तक कोई नजर नहीं आ रहा है. जिला प्रसाशन ने यहां मेडिकल से जुड़ी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी प्रतिष्ठानों को अगले आदेश तक बंद रखने के आदेश जारी किए हुए हैं. वहीं जिला मुख्यालय पर पुलिस की 7 अलग-अलग टीमें गश्त कर रही है. चौक चौराहों पर भी पुलिस का पहरा लगा हुआ है. जिला मुख्यालय के मेन मार्केट सहित सभी गली-मोहल्ले की दुकानें भी यहां बंद है. शहर की सड़कों पर पूरी तरह से दिनभर सन्नाटा पसरा हुआ है.